UPI Charges From 1st April - जाने क्या है पूरा सच
जैसे ही बड़े बड़े न्यूज़ पपेरो से पता चला की 1 अप्रैल से 2000 तक के उपी पेमेंट पर 1.1% ब्याज देना होगा तो सभी खलबली मच गयी
इस पर बहुत टेंशन हो गयी UPI क उपयोग करने वाले customer को
लेकिन लेकिन रुकिए बात कुछ ओर है स्टोरी को एंड तक देखिये
NPCI ने कहा था की Prepaid Payment Instruments (PPIs) का उपयोग करेंगे तो 1.1 % ब्याज देना होगा |
लेकिन यहाँ भी customer को नही जिस कंपनी का पेमेंट एप्प है उसे करना होगा |
NPCI ने स्पष्ट कहा है कि पेश किए गए इंटरचेंज शुल्क केवल PPI मर्चेंट लेनदेन के लिए लागू हैं और Customer के लिए कोई फीस नहीं है।
आप अगर अपने सीधे बैंक account से भुगतान करते है तो कोई शुल्क लागू नही होगा |
PPI को समझे तो एसा है की अगर आप phonepe , paytm , amazon pay के wallet मे पैसे रखते है ओर उससे भुगतान करते है तभी ये 1.1% की योजना लागू होगी |
सभी customer बेफिक्र होकर UPI पेमेंट करे | NO Tension