Step 1 :
सबसे पहले आप एक वेबसाइट बनाएं उसके लिए आप एक डोमेन लेकर वेबसाइट बना सकता है ब्लॉगर पर
Step 2 :आप होस्टिंग लेकर भी वर्डप्रेस पर वेबसाइट बना सकते हैं..वर्डप्रेस वेबसाइट ज्यादा अच्छी होती है
Step 3 :
फिर आप वेबसाइट को अच्छे से डिजाइन करें, जो व्यूअर के हिसाब से अच्छी हो
Step 4 :अब आप वेबसाइट पर जरूरी पेज बनाएं1. About us
2. Contact us
3. Privacy Policy
4. Disclaimer
5. Terms And Conditions
Step 5:
पेजेज बनाने के बाद आप वेबसाइट के लिए कंटेंट के लिए सर्च करें।
Step 6:Low Competion कीवर्ड पर यूनिक आर्टिकल कम से कम 25 पोस्ट लाइक
या श्रेणी भी तय करें
Step 7:
25 पोस्ट लिखने के बाद आपने देखा कि आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आता हो, उसके बाद आपको अगला कदम को फॉलो करना होगा
Step 8:पोस्ट लिखने से पहले आपको गूगल सर्च कंसोल पर अपनी साइट सबमिट करनी होगी, वहीं से वेरिफाई करें, और साइटमैप सबमिट करें.. साथ ही पोस्ट को इंडेक्स कराये
Step 9 :लास्ट में आपको गूगल एडसेंस पर अकाउंट बनाना है, और अपनी वेबसाइट का यूआरएल डाल कर सबमिट करें, और 10 दिन का इंतजार करें अप्रूवल मिलेगा