Mutual Fund me Invest Kaise Kare Hindi Me:
Mutual fund kya hai in hindi ( म्यूच्यूअल फण्ड क्या है):
फायदे का शेयर बाज़ार
फ्रीलांसिंग जॉब्स आय का महिलाएं घर पर रहकर अपनी कई तरह के काम कर सकती। लिए ब्लॉग या रेसिपी लिख लिए एडिटिंग और प्रूफरीडिं अलावा चित्र या क्राफ्ट के एजूकेशन वेबसाइट्स के अ सकती हैं। इनके अलावा जिन्हें अपनी दिलचस्पी के
शेयर बाजार की छवि ऐसी जगह की है, जहां एक ही दिन में अरबों के वारे-न्यारे हो जाते हैं। इसलिए महिलाएं यहां क़दम रखने से हिचकती हैं। इसे हटाने के लिए जानिए कि इस बाजार से बड़ा लाभ कैसे प्राप्त किया जा सकता है, वह भी सुरक्षा के साथ …
देश में इक्विटी (शेयर) में निवेश का चलन तेजी से बढ़ रहा है। कोरोनाकाल में लोगों का रुझान खासतौर पर इक्विटी की ओर मुड़ा है। हालांकि, अब भी ज्यादातर महिलाएं एफडी, आरडी और सरकार की लघु बचत योजनाओं को प्राथमिकता देती हैं, क्योंकि उन्हें यहां सुनिश्चित रिटर्न मिलता है। लेकिन ब्याज दरों में आई गिरावट के चलते इन योजनाओं में मिलने वाला वास्तविक रिटर्न (प्राप्त रिटर्न में से महंगाई की दर घटाने से) काफी कम हो जाता है। एफडी और आरडी के मामले में तो यह ऋणात्मक हो जाता है। यानी कि आपका पैसा बढ़ता नहीं, बल्कि घट जाता है।
ऐसे में पैसे को महंगाई को मात दे सकने में सक्षम साधनों में निवेश करना जरूरी हो जाता है। वर्तमान समय में इक्विटी एकमात्र ऐसा एसेट है, जो दो अंकों में रिटर्न देने में समक्ष है।
हम आपको बताने जा रहे हैं इक्विटी में निवेश के कुछ आसान तरीके और निवेश के कुछ प्रचलित फॉर्मूले, जिनका इस्तेमाल कर आप न सिर्फ़ आसानी से इक्विटी में निवेश कर पाएंगी, बल्कि अच्छा मुनाफा भी बना सकेंगी। इक्विटी में निवेश के दो तरीक़े हैं। पहला, डीमैट अकाउंट खुलवाकर शेयर बाजार में सीधा शेयरों की खरीद- बिक्री करना और दूसरा, इक्विटी म्यूचुअल फंड के जरिए शेयर बाजार में पैसा लगाना।
mutual funds sip plan in hindi / mutual funds sip investment in hindi / mutual fund sip calculator in hindi
म्यूच्यूअल फंड्स सिप प्लान
5 हज़ार रुपए की एसआईपी (sip) 5 साल के लिए
यह फॉर्मूला कॅरियर की शुरुआत करने वाले युवाओं के लिए सबसे मुफीद माना जाता है। इसमें 25 साल से कम उम्र में 5 हजार रुपए की एसआईपी निफ्टी ईटीएफ या इंडेक्स फंड में शुरू करनी होती है। इसे पांच साल तक जारी रखना होगा। पांच साल बाद एसआईपी रोक लेनी है, लेकिन जमा राशि को उसी फंड में 30 साल के लिए छोड़ देना है। रिटायरमेंट के समय 3 लाख रुपए का निवेश एक से करोड़ रुपए का हो जाएगा।
15 हज़ार रुपए की एसआईपी 15 साल के लिए
ये उन महिलाओं के लिए बेहतर है, जिनकी उम्र 30 से 45 वर्ष के बीच है और जिनकी रेगुलर इनकम है। इसके तहत 15 हजार रुपए हर महीने इक्विटी म्यूचुअल फंड में 15 साल तक निवेश करना होता है। 15 फ़ीसदी के सालाना रिटर्न के हिसाब से 15 साल बाद राशि 1 करोड़ हो जाएगी।
30 लाख एकमुश्त निवेश से 18 हज़ार रुपए महीना आय
यह फॉर्मूला उनके लिए है, जिन्हें एकमुश्त राशि प्राप्त हुई है। इसके तहत, अगर 30 लाख रुपए एकमुश्त ऐसे म्यूचुअल फंड में निवेश करती हैं, जो 8% का रिटर्न देता है तो सिस्टमैटिक विड्रॉवल प्लान से 18 हजार रुपए महीना प्राप्त कर सकती हैं। खास बात ये है कि मूलधन भी सुरक्षित बना रहेगा।
म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें (mutual funds में निवेश कैसे करें ):
Mutual funds में Invest करने के कितने तरीके हैं?
म्यूचुअल फंड में निवेश के दो तरीक़े हैं। सीधे कंपनी के ऑफिस या वेबसाइट पर जाकर फंड ख़रीदना । इसे डायरेक्ट प्लान कहते हैं। इसमें रिटर्न अपेक्षाकृत अधिक होता है, लेकिन कोई मार्गदर्शन करने वाला नहीं होता।
वहीं, दूसरा तरीक़ा है, एडवाइज़र, ब्रोकर या डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से निवेश। इसमें आपके निवेश का एक हिस्सा ब्रोकरेज में जाता है, लेकिन आपको सलाह भी मिलती है।
equity me invest kaise kare
कितना पैसा लगाएं इक्विटी में ?
अपना पूरा पैसा कभी भी इक्विटी में नहीं लगाना चाहिए। इक्विटी में पैसा लगाने का भी एक परखा हुआ फॉर्मूला है। 100 में से अपनी मौजूदा उम्र को घटा दीजिए। जो नंबर आपको मिलेगा, अपनी पूंजी का उतना प्रतिशत हिस्सा इक्विटी में निवेश करना चाहिए। उदाहरण के लिए <
अगर आपकी उम्र 25 साल है तो
100 – 25
= 75% हिस्सा ही इक्विटी मेंलगाना चाहिए।
वहीं, यदि आपकी उम्र 50 साल है तो
100 – 50 लगाना चाहिए। = 50% हिस्सा ही इक्विटी में
आज आपने क्या सीखा :
आज आपने जाना की – “mutual funds me Invest Kaise Kare – mutual fund me invest karne ka tarika – equity me invest kaise kare । उम्मीद है आपको इस पोस्ट से जरूर मदद मिली होगी। पोस्ट पसंद आए तो दोस्तो के साथ शेयर करें धन्यवाद।
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्जुन सिंह है. मै अभी बीकॉम से ग्रेजुएशन कर रहा हूं। मुझे वेबसाइट पर आर्टिकल लिखना और शेयर करना बहुत पसंद है। मुझे जितनी भी नॉलेज है वो आपके साथ हमेशा साझा करता रहूंगा। मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद!