वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ाए:Website Ki Speed Kaise Badhaye
Website (blog) की Loading Speed कैसे बढ़ाएं – Blog Speed बढ़ाने के 10 Tips :
हैलो दोस्तो फिर से स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग onlinesujhav.in पर। आज फिर हम आपके लिए उपयोगी पोस्ट- “Website Ki Speed Kaise Badhaye” लेकर आए हैं। आज की ये पोस्ट आपके ब्लॉग के लिए काफी फायदेमंद होन वाला है। किसी भी ब्लॉग (वेबसाइट) की स्पीड बहुत मायने रखती है। अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट fast loading होती है तो आपका ब्लॉग की अच्छी रैंक करेगी।
READ MORE:
How To Remove ?m=1 in Blogger in Hindi : Blogger URL Se ?m=1 Remove Kaise Kare
Google Adsense Approval Kaise Le : Adsense Eligibility Checker Tool
Keyword Research Kaise Kare in Hindi || Top 5 Keyword Research Tools
Digital Marketing Kaise Kare in Hindi : डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें हिंदी में
Website (Blog) Loading Speed क्यों महत्वपूर्ण है ? :
एक वेबसाइट हो ब्लॉग या wordpress sites सभी की loading speed बहुत मायने रखती है, क्योंकि आप तो जानते ही है कि loading speed fast होगी तो आपका ब्लॉग गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करेगा। हम सोचते है कि ब्लॉग का seo करने से वह रैंक करता है परन्तु उसकी speed भी website/blog के रैंकिंग में मदद करता है।
ब्लॉग / वेबसाइट की स्पीड ही है जो आपके ब्लॉग को सफलता दिला सकता है और अगर स्पीड नहीं है तो आपका ब्लॉग website down हो सकता हैं जिससे आपको earning भी कम होगी।
Website / Blog की Speed Slow क्यों होती हैं?:
आप जब अपने वेबसाईट / ब्लॉग को गूगल डेवलपर स्पीड इनसाइट पर चेक करते हैं और वह आपके ब्लॉग में कुछ इश्यूज दिखाए जाते है जो आपको कुछ आपके ब्लॉग से हटाने के लिए बोलते है मतलब की html codes ओर java script code को रिमूव करने के लिए बोलता है , परन्तु कुछ ब्लॉगर्स को यह सब समझ नहीं आता है।
कुछ ऐसे कारण है जो आपके ब्लॉग website की स्पीड को slow करते हैं :
Webhosting : आप सही होस्टिंग नहीं सलेक्ट करते है तो भी आपका ब्लॉग slow हो सकता हैं।
External Script : ज्यादा एड्स लगाना, ज्यादा java script ,or html codes का यूज करना फ़ॉन्ट लोडर से ।
Blog / Website की Loading Speed को ठीक करने से पहले ये 2 चीजों को चेक करना चाहिए :
1. अपनी Website/Blog की Loading Speed Check करे :
I. Page Speed Insights
II. GTmetrix tool
III. Pingdom
2. अपनी Website / Blog का Backup ले :
Website की स्पीड को improve करने से पहले आप ब्लॉग का बैकअप लेले। क्योंकि आप जब अपने website blog से java script हटाएंगे ओर अगर आपसे कुछ गडबड हो जाए तो आप वापस अपनी theme को अपलोड करके सब सही कर सकते हो।
[ 10 Tips /Ways]- WordPress / Blog Ki Speed Kaise Badhaye :
आप जब अच्छे आर्टिकल पोस्ट लिखते हो और अगर आपके ब्लॉग की स्पीड ही अच्छी नहीं होगी तो आपका ब्लॉग पोस्ट रैंक कैसे करेगा , आज में आपको ऐसे 12 टिप्स या रास्ते बताने वाला हूं जो आपके बहुत काम आएगा चलिए सीखते हैं :
1. Compress Code करके Website/ Blog की Speed Badhaye
आप अपने ब्लॉग से java script को कम करे और आपको अपने ब्लॉग के theme में जाकर कुछ change s करने होंगे :
Theme <blog> tag change: आप अपने ब्लॉग के टेम्पलेट एडिट मोड़ में जाएंगे और वहा ctrl+f करके <body> search करेंगे और उसे वहा से हटा कर यह वाला tag लगाए
<Body> tag की जगह
<body>
</Body> की जगह
</body><!–<body/>–>
<head> की जगह
<head>
</head> की जगह
</head><!–<head/>–>
2. Images की Size कम करके [compres post image]
आप जब भी ब्लॉग पोस्ट लिखे तब उसमे यूज की जाने वाली इमेज को compress करके है उपयोग करे। आपके ब्लॉग के इमेज की साइज़ जब कम हो जाती है तब आपकी वेबसाइट / ब्लॉग तेजी से रैंक करता है , अगर आपको इमेज की साइज़ कंप्रेस करना नहीं आता है तो मेरे बताये गये गाइड को फॉलो करके कर सकते हो :-
I. आप अपने कंप्यूटर/ लैपटॉप मे इमेज साइज़ कंप्रेस करने वाला सॉफ्टवेर इनस्टॉल करले|
II. आप प्लगिंग्स का उपयोग कर सकते तो जिससे आप जब इमेज अपलोड करते वक़्त ऑटोमेटिकली इमेज की साइज़ कम हो जायेगी|
III. आप गूगल पर जाकर photo resize online सर्च करे ओर वहा जाकर इमेज की साइज़ कम कर सकते हो |
3. Remove Unwanted Widgets / Number of widgets कम करे
दोस्तों आप अपने ब्लॉग / वर्डप्रेस मे कम widgets कम लगाये और काम के नहीं है उहे हटा दे |ब्लॉग मे पॉपअप लाइक widgets , सब्सक्राइब बॉक्स , फेसबुक लाइक widgets कम लगाये | अगर आप इसे widgets ज्यादा होते है तो आपके ब्लॉग की स्पीड कम हो सकती है |
4. Page मे Ads कम लगाये ( Avoid many ads )
आप जितने ज्यादा ads लगायेंगे उससे आपकी वेबसाइट / ब्लॉग की स्पीड डाउन हो जायेगी | जहा जरूरत हो वहा हि ads लागए ,आप सोचते होंगे की ज्यादा ads लगायेंगे तो इनकम बढेगी पर एसा नहीं है | इससे इनकम तो बढेगी नहीं पर आपके ब्लॉग की स्पीड कम हो जायेगी | जिससे वह रैंक नही करेगा ओर फीर आपके ब्लॉग पर व्यूज कम आयेंगे तो earning कम होगी |
5. Fast Loading Template / Theme का उपयोग करे ( use fast loading theme)
आप कृपया करके अपने ब्लॉग / वर्डप्रेस मे fast loading theme का ही उपयोग करे | आप कही से theme डाउनलोड करके अपने ब्लॉग मे इनस्टॉल न करे , क्योकि वह आपकी वेबसाइट , ब्लॉग , वर्डप्रेस की स्पीड कम हो जायेगी | जिससे वह रैंक नहीं करेगा | आप goyabbi टेम्पलेट से fast loading, seo वाली theme डाउनलोड कर सकते हो आप जब fast loading template का उपयोग करोगे तो आपका ब्लॉग रैंक करेगा |
6. Remove Background Image
आपसे रिक्वेस्ट है की आप अपने ब्लॉग मे बेक ग्राउंड मे इमेज क उपयोग नहीं करे , अगर आप चाहते है की आपका ब्लॉग वेबसाइट रैंक करे तो | बैकग्राउंड की इमेज आपके ब्लॉग की स्पीड को डाउन कर सकता है |
7. Homepage पर Post की संख्या कम करे ( मिनिमम पोस्ट ओं होमेपेज )
आप के होमेपेज बहुत महत्वपूर्ण है | क्योकि यहा लोग ज्यादा आते है और अगर आपके homepage पर ज्यादा पोस्ट होगी जैसे 10 या 15 पोस्ट होगी तो आपका ब्लॉग fast ओपन नहीं होगा जससे आपके ब्लॉग पर negative इफ़ेक्ट पड़ेगा | ओर विजिटर वह से चले जायेंगे | आप सेटिंग्स मे जाकर अपने homepage पर 5 पोस्ट ही रखे , जिससे वह fast loading होगी |
8. सही / उचित web hosting चुने
आप बिलकुल सही web hosting का ही उपयोग करे , आप अगर चीप होस्टिंग क उपयोग करते है तो तो आप्के सर्वर को बिगड़ सकते है | आप पहेले ही web hosting की स्पीड चेक करे | वर्ना स्पीड कम होने से रैंक भी होगा आपका ब्लॉग |
9. Blog के Homepage पर कम Slider लगाये
आप अपने ब्लॉग मे ज्यादा स्लिदेर्स लगाने से बचे क्योकि यह आपके ब्लॉग की स्पीड को काम कर सकता है आपके theme मे कोई एसी स्लाइडर है जो उन्वान्तेद है तो उन्हें तुरंत हटा दे | और सही theme क use करे , ज्यादा स्लिदेर्स आपके ब्लॉग पर मोबाइल पर bad experience देता है |
10. webp photo formate क उपयोग करे
दोस्तों जब भी आप पोस्ट लिखते है तब webp इमेज formate का ही use करे , इससे आपकी इमेज fast loading होती है , जिससे आपके ब्लॉग पर नेगेटिव प्रभाव नही पड़ता है, और आपका ब्लॉग रैंक भी करेगा |
Website Ki Speed Kaise Badhaye( निष्कर्ष )
आज के पोस्ट मे आपने जाना की Website Ki Speed Kaise Badhaye , मेने जो आपको 10 टिप्स बताई है उसे फॉलो करके आप अपने ब्लॉग / वर्डप्रेस की स्पीड बड़ा सकते हो | स्पीड बढ़ने से आपका ब्लॉग रैंकिंग भी इनक्रीस होगी | अगर आपको पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर करे |
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्जुन सिंह है. मै अभी बीकॉम से ग्रेजुएशन कर रहा हूं। मुझे वेबसाइट पर आर्टिकल लिखना और शेयर करना बहुत पसंद है। मुझे जितनी भी नॉलेज है वो आपके साथ हमेशा साझा करता रहूंगा। मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद!