Rscit Most Important Question 2023 in Hindi PDF

Rscit Exam 2023 Important Questions

rscit important question 2023pdf,rscit important question 2023 pdf download,rscit important question 2023 pdf download,rscit important question 2023 in hindi pdf,rscit important question 2023 in english,rscit important question 2023 pdf in hindi,rscit important question 2023 in hindi pdf download,rscit important question in english,rscit important question answer, rscit ke important questions 2023

rscit important question 2023 in hindi :

1. PC का पूरा नाम क्या है ?

ans- personal computer.

:2. hybrid computer कौनसा होते हैं ?

ans- analog and digital type

 

3. दुनिया का सबसे शक्तिशाली computer कौनसा है? जिसका उपयोग भूकम्प और मौसम की जानकारी बताने के लिए किया जाता हूँ ?

ans- super computer

4. ऐसे कौनसे computer है जिसका उपयोग बैंक तथा किसी भी बढ़ी company मे उपयोग में लिया जाता है?

ans- mainframe computer

5. कौनसे computer का उपयोग PDA, LAPTOP DESKTOP इत्यादी प्रकार का कार्य करता है?

ans- micro computer

computer मशीन कि सोचने समझने कि क्षमता कितनी होती है ?

ans- 0 (zero)

7. बहुत सारे program’s का समूह क्या कहलाता है ?

ans- system software

8. computer system में ऐसा कौनसा utility program है जिसका उपयोग अनावश्यक file’s को हटाने के लिए किया जाता है?

Ans-disc cleanup /disc de-fragment

9. application program को किस नाम से पहचाना जाता है ?

ans- end user

10. computer system कि मुख्य विशेषता क्या है ? speed (गति )

1. computer system का कार्य कैसे किया जाता है?

ans-peope, hardware, software, processing, data. etc.

2. computer system fa number, alphabet, symbol, audio, video geurſe कहता है?

ans-data.

3. keyboard के लिए ctrl alt shift key क्या कहलाती है?

ans- combination key.

4. keyboard के लिए caps lock, num lock scroll lock key कहलाती है?

ans-toggle key.

5. keyboard के लिए 11 से 112 तक को कहते है?

ans- function key

F1-help

F2-rename file

F3- search box

Alt+14- exit window

F5-for refresh

F7- for check spelling

F12-save as.

6. कोई भी new paragraph enter करने के लिए हम कौनसी short key use करते है

ans- enter key

17. सबसे लोकप्रिय pointing device कौनसा है?

ans-mouse

8. computer system binary language पर कार्य करता है?

C.P.U.-C.U control unit

-control processing unit

-the brain of computer -DVD-silica chip

-HDD

-RAM

-mother board

9. game खेलने के लिए हम कौनसा device उपयोग में लेते हैं?

ans-joystick

10. ● किसी भी text file या picture या कोई diagram इत्यादि को scan करने के लिए हम कोनसा device उपयोग लेते है?

ans- scanner

11. कोई भी single computer system से किसी भी song को compose करके play करता है तो system मे कौनसा device होना जरूरी है?

ans- MIDI:- MUSICAL INSTRUMENTS DIGITAL INTERFACE

1. monitor से मिलने वाला result क्या कहलाता है तथा इसका resolution किसमे माया जाता है?

ans- soft copy, pixel

2. printer से प्राप्त result क्या कहलाता है? और printer का resolution भी किसा जाता है?

ans- hard copy, dpi (dot par inch)

3. किस प्रकार के printer का उपयोग हम एक-एक line या एक अक्षर को print करने का कार्य करता है?

ans- impact printer

4. कौनसे printer में dry ink का उपयोग किया जाता है?

ans- laser printer

5. कौनसे device का उपयोग कोई diagram print करने के लिए करते हैं?

ans- plotter

6. ऐसा कौनसे device है जो input and output दोनों का कार्य करते को हम क्या कहते है?

ans MFD MULTI FUNCTION DEVICE

EXAmodem, digital camera etc.

7. CPU तथा main memory के बीच किस प्रकार कि memory access कि जाती है?

ans- cash memory

8. ram एक किस प्रकार कि memory है?.

ans- voletile memory

9. CD और dvd को क्या कह सकते है?

ans-optical disc

10. blue ray disc to size कितनी होती है?

ans-50gb500gb तक

1. USER और hardwere के बीच मध्यस्था का कार्य कौन करता है?

ans-operating system

2. GUI (graphical user interface) के आधार पर कौन-2 से operating system कार्य करते है? 

ans- window’s version, mac, linux

 3. CUI (character user interface) के आधार पर कौन-2 से operatingSystem कार्य करते है? 

ans- M.S dos, unix

4. window का सबसे latest version कौनसा है?

ans- window 10

 5. computer system का start और restart करने कि प्रक्रिया कहलाता है?

ans-booting 6. computer system के login होने के बाद कौनसा screen दिखाई देती है?

ans- desktop

7. desktop पर मौजूद file audio program इत्यादि कहलाता है? ans-icon

8. desktop background में चल रहे program को hold करना कहलाता है?

ans- system trag

9. window के कौनसे version में start menu को हटा दिया गया था?

 ans- window 8

 

10.window 10 मे search के स्थान पर किसे का उपयोग में लिया गया जिसे अपना personal assistant कहा गया? 

ans-cortana

11. window 10 में internet explorer browser के स्थान पर कौनसा brc replace किया गया है?

ans-microsoft edge (ME) 12. computer system में किसी भी screen का screenshot लेने के लिए कौनसा tool का उपयोग लिया जाता है?

ans. snniping tool

1. internet को और को किसी नाम से जाना जाता है? ans. information highway.

2. यदि किसी user के पास internet से जो information उसके system तक पहुचाती है उसे क्या कहा जाता है?

 ans. ISP (internet service provider)

3. modem device में (moduler/de moduler) किस प्रकार के signal का आदान-प्रदान होता है?

ans. analog and digital signal. 4.internet connectivity के लिए हम कौन कौन सी सेवाओ का इस्तेमाल करते है?

ans. dialup, broadband, modent, ;wifi, setelite, DSL,

MOBILE ETC

5. सबसे घिमा internet connection कौनसा है?

ans- dialup connection 6. सबसे fast connection कौनसा है?

ans- broadband 7. wifi का पूरा नाम क्या है?

ans- wireless fidelity

8. किसी भी संस्था का personal network क्या कहलाता है?

ans- intranet

प्र. 1-> ऑनलाइन वस्तुऐं खरीदना क्या कहलाता हैं

• ई-कॉर्मस

E-commerce

-B2B

B2B

alibaba

C2C

olx

C2B

-amazon car24

99acoare

amazon

business

ebay

-filpcard

-snapdeal

प्र. 2-> दास्तों व सम्बन्धियों के साथ बात-चीत करने के लिए हम किस प्रकार कि साइट का उपयोग करते हैं।

Social intervanic side

Exa:- facebook, instagram twiter etc

प्र. 3-> messanger side के उदाहरण है।

Facebook, instagram, etc

प्र. 4-> online data store करना क्या कहलाता है।

Cloud storage

Cloud storage:

Google derive, one derive, drop box raj e-vault स. 5-> भारत सरकार ने पद्य सामग्री से निपटने के लिए कौनसी योजना लागू की है।

E-PDS-electronic public distribution system

प्र.1 नागरिकों को government से मिलने वाली ऑनलाइन सुविधा कहलाती है

E-Governance

प्र. 2 ई-मित्र कि government की कौनसी सुविधा है? और इसमें कितनी योजनाएँ शामिल हैं।

G2C -250+

प्र. 3 जन-आघर योजना में किस किसका registration शामिल किया गया है। birth, death, marriage ,aadhar etc

प्र. 4 जन-आधार कार्ड योजना में किसे मुख्या बनाया गया है।

18 साल से ऊपर महिला मुख्या 21 साल से ऊपर पुरुष

प्र. 5 राजस्थान के नागरिकों को सरकार से शिकायत दर्ज करने के लिए सेवाएं दी जाती हैं।

राजस्थान सम्र्पक ऐप टोल फ्री नम्बर एस एस ओ आईडी ई-मित्र

प्र.1 आधार कार्ड में कुल कितने नम्बर होते हैं? तथा इसे कौन जारी करता है।

12 अंक uidai

प्र. 2 आधार कार्ड में updation कितने तरीकों से कर सकते हैं ।

दो तरीकों से, online, offline

प्र. 3 आधार कार्ड को हम बैंक खाते से लिंक किस प्रकार कर सकते हैं ।

net banking, बैंक में खुद जा कर प्र.4 PAN का पूरा नाम क्या है? और इसे कौन जारी करता है।

permanent account number ,NSBL

प्र.5 PAN कार्ड के लिए हम कौनसा फार्म फिल्ड करते हैं।

49A, PAN card को income tax डिर्पाटमेन्ट जारी करता है।

प्र.6 ट्रेन और रोडवेज बसों के लिए रिजरवेशन का कार्य कर सकते हैं।

ट्रेन IRCTC और बस के लिए RSRTC

प्र. 7 PNR का पूरा नाम क्या है।

Pasenger name record

प्र. 8 किसी भी वोटर की deteal कहाँ से देख सकते हैं? और voter day कि शुरुआत कब हुई । NVSP (national voter service portal ) 15 जनवरी 2015 में हुई|

प्र. 1 सबसे लोकप्रिय मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम कौन कौनसे है ?

android os, ios,windows os

प्र. 2 android os में गूगल में सबसे पहले कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया था? और कौनसा OS लोकप्रिय है।

astro

प्र. 3 विडोज ऑपरेटिंग सिस्टम सारा कार्य कौन करता है।

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस

प्र. 4 मोबाइल डिवाइस के बीच डेटा शेयर कर सकते हैं।

Bluetooth, fxzender ,share it प्र.5 किसकी सहायता से हम कौन diration या place ढुंड सकते हैं और इनके साथ कौनसी technology कार्य करती हैं।

google map, GPS (global positioning system)

प्र. 6 मोबाइल होस्पोट किस के लिए कार्य करता है।

वाई-फाई

प्र. 7 मोबाइल फोन में हम स्कीनलॉक कैसे-कैसे रख सकते हैं। पैर्टन लॉक पासवर्ड पिन कोड स्वाईप करना और bio matric

प्र. 8 सबसे लोकप्रिय मैसेन्जर ऐप कौनसा है।

whatsapp

प्र.1 कम्प्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर डेटा या सूचना आदि और कमूटर सिस्टम के सभी काम काज को चौरी से बचना कहलाता है।

साइबर सिक्योरिटी

प्र.2 कम्प्यूटर ओनर कि अनुमति बगेर उसके कम्प्यूटर तक पहुँचना या नुकसान पहुँचाना कहलाता है।

हैकिंग साइबर खतरा

प्र.3 कौनसे साइबर खतरे में कम्प्यूटर में होने वाली सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाती है अर्थात जासूसी करता है।

spyware

प्र.4 कौनसे साइबर खतरे में हम कोई ई-मेल के जरिये हमसे अपनी पर्सनल जानकारी DOB,name, mobile number, etc information मांगता है।

फिशिंग

प्र.5 कौनसे साइबर खतरे में कोई अनजान व्यक्ति आपके ? ई-मेल बैंक खाते इत्यादि का पासवर्ड तोड़ने कि कोशिस करता है

पासवर्ड अटैक

प्र.6 कौनसे साइबर खतरे में किसी भी फेक वेबसाइट के जरिये आपके साथ जुड़ने कि कौशिस करता है।

वेब अटैक

प्र. 7 सबसे स्ट्रांग पासवर्ड कौनसा माना जाता है।

[email protected]

प्र.8 किसी भी वेब साइट के आई पी एड्रेस के जरिये आपके सिस्टम तक पहुंचना और information चुराना कहलाता है।

DNS poisoning

प्र.9 सबसे सुरक्षित वेब साइट कौनसी मानी जाती है।

जिसके साथ padlock and https जुड़ा हो

प्र.10 यदि कोई हैकर कम्प्यूटर कोड ऑनलाइन डेटा इत्यादि के साथ छेड़छाड़ करता हैं तो उसे कौनसे ऐक्ट के तहत सजा दी जाती हैं।

indian it act 2000

प्र.11 यदि कम्प्यूटर सिस्टम में data crash हो जाये तो data recovery के लिए क्या कर सकते हैं।

restore point set कर सकते हैं।

प्र.1 कम्प्यूटर सिस्टम में हम कितने यूजर अकाउण्ट बना सकते हैं।

दो प्रकार के यूजर अकाउण्ट बना सकते हैं। standard account administer

प्र. 2 कौनसे यूजर अकाउण्ट को daily उपयोग करने के करते हैं।

standard account

प्र.3 कौनसे यूजर अकाउण्ट को हम बिना admin और बिना अनुमति के बगेर नहीं चला सकते हैं।

dminister account

प्र.4 कम्यूटर सिस्टम में किसी भी प्रोग्राम को इंस्टॉल करने के लिए हम किसकी सहायता से कर सकते हैं । internet, pan drive ,cd dvd à windows store @

प्र5. किसी भी प्रोग्राम को इंस्टॉल करने के लिए हमें कौनसी फाइल पर किल्क करना होगा ।

setp exe

install exe

प्र.6 एम. एस आउट लुक का परिचय ?

यह भी एक ms office का प्रोग्राम है जिसका उपयोग एक साथ बहुत सारी ई-मेल addres को जोड़ने के लिए करते हैं। यदि इसमें mail का आदान-प्रदान होता है तो pop (post office protocol) कार्य करता है और mail को safe mail को भेजा जाता है तो smtp (simple mail transfor protocol ) कार्य करता है।

प्र.7 कम्प्यूटर सिस्टम सारा configuration हम कैसे कर सकते हैं? कण्ट्रोल पैनल से सेटिंग ऐप

प्र.1 खाली सीडी डिवीडी में डेटा स्टोर करना कहलाता है।

Burning

-> प्र.2 किसी प्रोजक्ट को कम्प्यूटर के साथ कनेक्ट करने के लिए कौन-कौन से केबल का प्रयोग करेंगे ?

-> HDMI

 

Leave a Comment