Myntra Affiliate Program Join कैसे करे :

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे आज के इस आर्टिकल पर 🙏🏻। दोस्तो आजकल आर्टिकल बहुत ही खास है और आपके लिए बहुत बहुत उपयोगी है।
आज के इस आर्टिकल में आपको बतऊंग की आप घर बैठे अपने स्मार्ट फोन से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो । वो भी बड़ी आसानी से बस आपको में जैसे बताऊंगा आपको उन स्टेप्स को फॉलो करना है और आपकी earning स्टार्ट ही जाएगी। आर्टिकल पूरा पढ़िएगा आपको जरूर मदद मिलेगी।
दोस्तो जब बात आती है पैसे की तो आप समझ सकते है हो की वो आज सबसे पहली जरूरत है। आज के महंगाई के जमाने में अगर साइट इनकम हो जाए तो हमे इससे कितना सहारा लगता है। आप अगर जोब करते हो अथवा आप खुद का बिजनेस करते हो तो आज के इस तरीके से आप अतिरिक्त पैसे कमा सकते हो – एंड तक बने रहो।
दोस्तो आज के टाइम मे ऑनलाइन पैसे कमाना बहुत ट्रेंडिंग में है। ऑनलाइन पैसे कमाना ज्यादा कठिन भी नहीं है, बस आपको अपने मोबाइल का उपयोग करके earning कर सकते हो। आज के समय लोग फोन पर समय ज्यादा व्यतीत करते हैं और आप भी करते होंगे तो थोड़ा टाइम मोबाइल में पैसे कमाने में लगाओगे तो आपकी साइट इनकम अच्छी खासी हो जाएगी।
आपको तो पता ही होगा कि जब लॉकडाउन लगा था तब सभी के काम धंधे बंद हो गए थे तब कुछ लोग ऐसे ही ऑनलाइन पैसे कमाते थे । तो आप भी यह ट्रिक सीख जाओ जिससे आप भी फ्यूचर में कभी ऐसा समय (भगवान करे ना आए) तो आपकी earning रुके ना।
दोस्तो आप मेरी website पर मेनू मे जाकर make money पर क्लिक करो गे तो आपको और भी पैसे कैसे कमाए उसके बारे में आर्टिकल मिल जाएंगे। जिससे आप और भी तरीकों से पैसे कमाने की ट्रिक जान पाओगे। आप उन आर्टिकल को जाकर पड़ सकते हो।
दोस्तो आज के आर्टिकल का मेन पॉइं या बिंदु Affiliate Program ही है । और ये Affilliate Program Myntra का है। आप Myntra के बारे में जानते ही होंगे, यह एक बहुत ट्रेंडिंग कंपनी रही है। जिस पर हर प्रोडक्ट सही दाम में उपलब्ध हों जाएंगे।
Myntra Affiliate Program क्या है :
दोस्तो मे आपको Myntra Affiliate Program Join कैसे करें और Myntra Affiliate Program Commission Rate बताऊं उससे पहले आपको यह बता दू की Myntra Affiliate Program actually क्या है। दोस्तो और ये काम कैसे करता है।
दोस्तो Myntra Affiliate Program same to same वैसे ही काम करता है जैसे Amazon Affiliate Program और Filpcart Affilliate Program काम करता है ठीक उसी तरह। Myntra Affiliate Program के काम करने के तरीके के बारे में आपको आसानी से बताऊं तो यह है कि जब किसी person का सामान किसी दूसरे person को अपने द्वारा बेचते हो तो आपको जिसका आपने सामान बेचा हैं वोह आपको उस समान का कुछ परसेंट कमिशन के रूप में पैसे देता हैं।
इससे आपको भी फायदा होता हैं और उस दुकान दार को भी लाभ होता हैं। इस वर्ल्ड मे सभी कंपनियां ऐसे ही affilliate program चलाती है बस फरक इतना होता है कि कमिशन ज्यादा कम हो सकता है। इसे इस Affilliate Program कहते हैं।
How to Work Myntra Affiliate Program ( Myntra Affiliate Program कैसे काम करता है) :
दोस्तो Myntra Affiliate Program के काम करने का तरीका भी वही है जो बाकी की कंपनियां तरीका अपनाती हैं। बस कमिशन ज्यादा कम हो सकता हैं।
दोस्तो आप सबसे पहले जब Myntra Affiliate Program Login कर लेते हो या registration को complete करते हो तब आपका Myntra Affiliate Program में पार्टनर बन जाते हो।
Myntra Affiliate Program Login होने के बाद आप वहा से किसी भी प्रोडक्ट की लिंक को Myntra बनाने को देती है तो आप एक ऑफर वाले प्रोडक्ट की लिंक जेनरेट करके उसे किसी भी प्लेटफॉर्म पर जैसे सोशल मीडिया – व्हाट्सएप , फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम आदि और अगर आपकी खुद की वेबसाइट है तो आप वहा पर भी अपने उस प्रोडक्ट को साइट पर लगा सकते हो या आपका यूट्यूब चैनल हो तो वहा पर भी।
अब आप जब प्रोडक्ट लिंक शेयर करते तो और कोई उन लिंक पर क्लिक करके वहा से उस प्रोडक्ट को buy / purchase / खरीदता है तो आपको उस product पर कमिशन के रूप में पैसे मिलते हैं।
आप जब भी प्रोडक्ट की लिंक शेयर करते तो तब तब वहा से कोई भी खरीदता है और ऐसे करते करते आपको जो कमिशन मिलता है आपको Myntra Affiliate Program Balance में आता रहता है और जब वो 1000 रुपए हो जाता है जब आप के बैंक खाते में वो पैसे आ जाएंगे । और ऐसे आप अच्छी खासी earning कर सकते हो।
Myntra Affiliate Program की कुछ जरूरी बातें :
दोस्तो मे आपको बता दू की Myntra का कोई खुदका Affilliate Program नहीं है । आपको अगर Myntra Affiliate Program मे भाग लेना है तो आपको Alternative का यूज करना होगा। इस प्रकार आप Myntra Affiliate Program Join करके अच्छी खासी इनकम कमा सकते हो। आज के इस आर्टिकल में Myntra Affiliate Program कैसे ज्वॉइन करे उसकी बारे में बताऊंगा जिससे आपको जल्दी से वहा से अप्रूवल मिल जाएगा । और आपकी earning शुरू हो जाएगी।
Myntra Affiliate Program Join कैसे करें :
- दोस्तो आप Myntra Affiliate Program में हिस्सा बनना चाहते हो तो आपके पास एक स्मार्ट फोन अथवा कंप्यूटर की पहली आवश्यकता होगी।
- दोस्तो Myntra Affiliate Program में भाग लेना चाहते हो तो आपके पास एक वेबसाइट/ यूट्यूब चैनल, ऐप होना चाहिए, इसके बिना आप इसमें पार्टनर नहीं बन सकते हो।
- अब दोस्तो आपको इंटरनेट या wifi की भी जरूरत है।
- आपको सबसे पहले इंटरनेट ऑन कर लेना है , और अपने मोबाइल या कम्प्यूटर में कोई से भी ब्राउज़र खोल लेना है।
- दोस्तो अब आपको ब्राउज़र ओपन करने के बाद उसमे Earn Karo search करना होगा।
- दोस्तो अब को result आएगा उसमे जो टॉप पर website होगी उस पर क्लिक करके ओपन कर लेना है।
- साइट ओपन होने के बाद आपको वहा पर Myntra Affiliate Program Registration करना होगा।
- Sign up करने के लिए आपको Gmail account की जरूर होगी ।
- आपको वहा पर जो जानकारी मांगी जा रही है उसे भर दे, और password भी क्रिएट करले।
- अब दोस्तो आपको sign in पर क्लिक करके अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड को फिल करके आपको वहा लॉगिन कर लेना है।
- दोस्तो अब आप जब लॉगिन सफतापूर्वक हो जाओगे, तब आपके स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा आप home page पर पहुंच जाओगे।।
- दोस्तो अब आप home page पर आपको ऊपर साइड में प्रोफ़ाइल का विकल्प option मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
- प्रोफ़ाइल ऑप्शन पर आने में बाद आपको वहा पर पार्टनर एस प्रॉफिट rates के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब दोस्तो जैसे ही आप क्लिक karoge तो आप के सामने Myntra Affiliate Program ka options मिल जाएगा।
- अब दोस्तो आप वहा से search करके किसी भी प्रोडक्ट की लिंक बनाकर शेयर कर सकते हो और commission कमा सकते हो।
Myntra Affiliate Link जेनरेट कैसे करें :
- दोस्तो आप अगर Myntra के प्रोडक्ट की लिंक जेनरेट करना चाहते हैं तो आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
- दोस्तो सबसे पहले आपको Myntra की वेबसाइट या ऐप से जिस प्रोडक्ट की लिंक जेनरेट करना चाहते हो उस प्रोडक्ट की लिंक copy कर ले।
- अब दोस्तो आपको जहा पर Myntra Affiliate Program Account बनाया था Earn Karo Website पर जाना होगा।
- Earn Karo Website में आ जाने के बाद आपको वहा पर Make Link पर क्लिक करना होगा।
- Make Links पर क्लिक करने के बाद आपको आपने जिस प्रोडक्ट की लिंक copy की थी।
- या फिर जिस भी प्रोडक्ट की लिंक जेनरेट करना चाहते हो उस प्रोडक्ट की लिंक को make link वाले section में पेस्ट कर दे।
- और Make Profit Link पर क्लिक करके लिंक को जेनरेट कर दीजिए, और उस लिंक को अपने वेबसाइट, youtube channel, App पर शेयर करें।
- अथवा सोशल मीडिया पर शेयर करे जिससे उस लिंक से जो भी वहा से उस प्रोडक्ट को खरीदे तो आपको उसका लाभ प्राप्त हो।
Myntra Affiliate Commission Rate कितना मिलता है :
दोस्तो Myntra Affiliate Program के द्वारा आप प्रोडक्ट को sell करते हो तो आप को Myntra उस प्रोडक्ट का कमिशन देता है। दोस्तो आप Earn Karo के द्वारा Myntra Affiliate Program का हिस्सा बन के कमिशन कमा सकते हो।
दोस्तो Earn Karo Affilliate Program अपने –
New Users – 8.50 %Old Users – 4.50 %
को Commission देता है।
दोस्तो इस Affilliate Program में अलग अलग केटेगरी वाइज अलग अलग प्रोडक्ट पर आपको अलग अलग कमिशन प्राप्त होता है। आप जिस केटेगरी को चुनते है आपको उसी के अनुसार पैसे मिलते हैं।
Basic Information About Affiliate Program :
- Payment: 8% profit up to
- Campaign type: Cost per sale
- payment period: 6-8 days
- Join Fees: Free
- Details Required for Payment: Your Bank Account Number and other required details
- Payment Type: NEFT
- special coupon: Yes
- minimum withdrawal : 10 रुपए
- Profit Confirmation Time: 90 day
- Deep Linking: Yes
- referral earning: 10%
Myntra Affiliate Program के लाभ :
- दोस्तो Myntra Affiliate Program के द्वारा आप हर महीने 10,000-20,000 रुपए तक कमा सकते हो।
- दोस्तो ये इनकम आपकी बड़ भी सकती हैं।
- Myntra अपने आर्डर के लेनदेन के एक घंटे के भीतर उसे ट्रैक कर लेता है।
- Myntra के द्वारा आप missing percentage 10 % रहेगा।
- आपके प्रॉफिट को कन्फर्म होने में 90 दिन में हो जाता है।
- ऐप Myntra Affiliate Program में आप को withdrawal की बहुत अच्छी सुविधा मिलती हैं।
- आप 10 रुपए तक मिनिमम transaction कर सकते हो।
- Earn Karo के Myntra Affiliate Program को आप फ्री में ज्वॉइन कर सकते हो।
- और आपको कोई other documents की आव्यकता भी नहीं होगी।
- आपको name , email address , password , mobile no के द्वारा आप Myntra Affiliate Program Join kar सकते हो।
- इसमें आपको एक और सुविधा मिलती है कि आप earning करने के लिए whatsapp, Facebook, Instagram, Twitter, Telegram की सहायता से प्रोडक्ट लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हो
आज आपने क्या सीखा :
दोस्तो आज की पोस्ट में आपने जाना की Myntra Affiliate Program क्या होता है, Myntra Affiliate Program कैसे काम करता है, Myntra Affiliate Program Join कैसे करें, Myntra Affiliate Link जेनरेट कैसे करें, Myntra Affiliate Commission Rate, के बारे मैं जाना। आशा है कि आपको इस आर्टिकल से जरूर मदद मिली होगी।
4 thoughts on “Myntra Affiliate Program Join कैसे करे : Myntra Affiliate Commission Rate -2023”