Keyword Research Kaise Kare in Hindi || Top 5 Keyword Research Tools

नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर। आज का टॉपिक कुछ खास है। आप एक ब्लॉगर है ओर आप आर्टिकल लिखते हो तो आपके दिमाग में ख्याल तो आता होगा कि आर्टिकल लिखने की शुरुवात कैसे करें, और आप एक beginners है तो आप को सबसे पहले Long tail Keyword Research करके है आर्टिकल लिखना चाहिए।


 
Keyword Research Kaise Karen
Keyword Research Kaise Kare In Hindi

 

 
 

Keyword Search/ Research Kya Hai (कीवर्ड रिसर्च क्या है ?)|| Keyword Research Guide in Hindi 

 
दोस्तो आपको बता दू की एक ब्लॉग पोस्ट आर्टिकल लिखते वक्त उसमे सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण कीवर्ड होता हैं , आप अगर कीवर्ड रिसर्च करके आर्टिकल पोस्ट नहीं लिखते हो तो आपका आर्टिकल पोस्ट गूगल के पहला तो छोड़ो 10 पेज में भी रैंक नहीं करेगा।
 
कीवर्ड सर्च एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे आप अपने आर्टिकल से संबंधित जो गूगल में सर्च में आते हो और जो ट्रेंड और कम डिफिकल्टी वाले keyword को सर्च कर सको। आपके आर्टिकल में जब कीवर्ड होंगे तो वह अच्छी रैंक प्राप्त करेगा और आपको एडसेंस / एफिलिएट से अच्छी earning कर सकोगे।
 
 

Blogging Keyword Research Tools :

 
आप अगर ब्लॉगिंग को हिंदी में करते हो तो इसमें थोड़ी बहुत प्रॉब्लम आ सकती है पर ऐसा नहीं बहुत सारे ऐसे टूल है जहा पर “हिंदी में कीवर्ड कैसे ढूंढे 2022” ऐसा सर्च करोगे तो आपको टूल मिल जाएंगे । और आज के इस आर्टिकल में को आपको Keyword Research Tools बताऊंगा उनमें से top 5 keyword research tools free है with limit Search के साथ। ब्लॉग का seo करने के लिए कीवर्ड बहुत जरूरी है।
 
 

Keyword Research Kaise Karte Hai in Hindi  / Hindi keyword research Kaise Kare :

 
Keyword search kaise kare: दोस्तो शुरू करते हैं कि आप अपने आर्टिकल के लिए कीवर्ड कहा से सर्च करोगे और वो कोनसे top keyword research tools ke बारे में बताऊंगा चलिए जानते हैं :
 

1. Google Auto Suggest Keywords : 

 
गूगल suggest Keyword के बारे में आप जानते ही होंगे और अगर नहीं जानते हो तो इस पोस्ट को पड़ने के बाद पता चल जाएगा । google suggest keyword में आप जब अपने पोस्ट से संबंधित title , Keyword सर्च करते हो तब गूगल आपको उसके नीचे और भी कीवर्ड शो करते है ।
 
अपका ब्लॉग अगर न्यूज केटेगरी का है तो आप गूगल पर जाकर trend news सर्च करोगे तो गूगल आपको और भी एक्स्ट्रा कीवर्ड दिखाएगा । 

 

 

2. Ubersuggest free keyword tool : 

आप एक new Blogger हो तो में आपको यही कहूंगा कि ubersuggest एक बहुत अच्छा कीवर्ड टूल हो सकता हैं । लेकिन इसको अगर आप फ्री में यूज करना चाहते हो तो इसको आप बहुत सी लिमिट के साथ और एक दिन में सिर्फ 4 या 5 बार ही कीवर्ड रिसर्च कर सकते हो ।
पर इसमें आपको सही सटीक कीवर्ड , वॉल्यूम, कीवर्ड डिफिकल्टी, बैकलिंक और उस कीवर्ड पर कितने पेज रैंक कर रहे हैं उसे आप देख सकते हो। आप यदि गूगल पर फ्री कीवर्ड टूल को सर्च कर रहे तो यह निश्चित आपने लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है।
 
 
 

3. Google Keyword Planner :

 
तो दोस्तो अब में को आपको जिस टूल के बारे में बता ने जा रहा हूं वो बहुत ही उपयोगी है और इसको आप लाइफटाइम फ्री यूज कर सकते हो । यह तो इसकी कम खूबी है , फ्री कीवर्ड planner की श्रेणी में यह पहले स्थान पर आता है । Google Keyword Planner का उपयोग करना भी बहुत सरल है।
 
Google Keyword Planner का यूज करने के लिए सबसे पहले आपको Google Ads.com पर जाकर signup करना होगा , फिर आप लॉगिन होने के बाद वहा tools /सेटिंग्स का options दिया होगा , उसमे जाकर आप कीवर्ड प्लानर पर क्लिक कीजिए और उसमे जाकर वहा पर Discoverd New Keyword पर क्लिक कीजिए और फिर आप वहा जाकर keyword research कर सकते हो और देख सकते हो उस कीवर्ड पर कितने views आते हैं और फिल्टर के द्वारा low-medium-high सेट करके कीवर्ड find कर सकते हो ।
 
 
दोस्तो और आप वहा Google Keyword Planner के द्वारा किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का url डालकर यह देख सकते हो कि website पर कौनसे कीवर्ड पर साइट रैंक हो रही है। फ़िर आप उस कीवर्ड पर काम कर सकते हो।
 
 

4. Keyword Tool.Io : 

 
यह जी कीवर्ड टूल है यह बहुत trending keyword tool है दोस्तो।
Ubersuggest की तरह Keyword Tool.Io भी आपको हिंदी keyword उपलब्ध करवा देता है और अगर आप एक हिंदी ब्लॉगर जैसे मैं खुद एक हिंदी ब्लॉगर हूं और में भी कीवर्ड टूल का बहुत उपयोग करता हूं। यहां से भी ट्रेंडिंग keyword search कर सकते हो । और अपने article को रैंक करवा सकते हो।
 
आप जब वहा सर्च बॉक्स में अपना कीवर्ड या आर्टिकल टाइटल डालते हो तो search में आपको शुरुवात के 2 कीवर्ड high वॉल्यूम के है बताएगा । 
 
आप इसको paid version में उपयोग करके इससे अधिक और कीवर्ड find कर सकते हो।
 
 

5. Google Trends : 

 
गूगल ट्रेंड्स के बारे सुनते ही को ब्लॉगर है उसकी उत्सुकता और बड गई होगी, पर जी पुराने मतलब जिन्होंने पहले ही ब्लॉगिंग स्टार्ट की हुईं है वोह तो इसके बारे में जानते ही हैं। पर आज का आर्टिकल blogging keyword research tools for Beginners के लिए है।
 
 
और फ्री कीवर्ड टूल की लिस्ट में जो गूगल खुद प्रोवाइड करता है , तो वोह Google Trends है । Google Trends से आप यह देख सकते हो कि कोनसा कीवर्ड अभी बहुत रैंक कर रहा है। और उस कीवर्ड पर कौनसी वेबसाइट पर है। उसके द्वार आप आपके देश में को कीवर्ड ज्यादा देखा रहा है उसे भी देख सकते हो 
और आप उन ट्रेंडिंग कीवर्ड पर पोस्ट लिखेंगे तो आपका आर्टिकल रैंक तो अवश्य करेगा।
 

6. Wordstream Keyword Tool :

Word Stream भी एक अच्छा कीवर्ड टूल है जहा आप अपने आर्टिकल से संबंधित कीवर्ड सर्च कर सकते हो । Word Stream भी एक Free Keyword Tool है।  पर यह फ्री उसकी लिमिट कर साथ ही है, आप सिर्फ 30 ही search keyword देख पाओगे। और अगर आप इसे purchase कर लेते हो तो unlimited keyword find कर सकते हो।
 
 
 

Beginners Blooger ध्यान दें :

 
✓ Long tail Keyword को ही चुने।
✓ महीने की सर्च वॉल्यूम 150 से ज्यादा ना हो।
✓ कीवर्ड डिफिकल्टी 15-20 से ज्यादा ना हो।
✓unique /fresh Keyword पर work कीजिए।
 
 

Best Paid Keyword Research Tools : 

  • SEMrush
  • Ahrefs
  • Moz Pro
  • Ubersuggest
  • Spy Fu
  • Majestic
  • Keyword Tool.Io
  • Word Stream 
  • Mangools KW Finder
 
 

keyword research helps you / Keyword Research Quick Tips

 
  •   कीवर्ड सर्च से आपके आर्टिकल गूगल में टॉप 10 पेज में रैंक करेंगे।
  • Keyword research से आपके ब्लॉग पर भर भर के ट्रैफिक आएगा।
  • Keyword research से आपको आर्टिकल लिखने मे मदद हो जाती है।
  • keyword Research से आपको आप जिस पर आर्टिकल लिख रहे हो उसकी search वॉल्यूम और competition के बारे में पता चल जाता है।
  • keyword Research के द्वारा आप बैकलिंक के बारे में भी पता कर सकते हो की किस कीवर्ड पर कौनसी वेबसाइट कितने बैकलिंक पर रैंक कर रही हैं।
  • Keyword Research से आप कीवर्ड का analysis कर सकते हो।
 
 

आज आपने क्या सीखा (आखरी सोच) : 

 
आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की “Keyword Research Kya Hai”  और” Keyword Research Kaise Kare (Full Guide) ” तथा “Top 5 Free Keyword Research Tools ” के बारे मैं भी जाना । और अंत में यह भी जाना की “keyword research helps you” मतलब की कीवर्ड आपको कैसे मदद कर सकते हैं। आप को पोस्ट पसंद आयी हो तो दोस्तो के साथ शेयर करें धन्यवाद।
 
 

Leave a Comment