फास्टैग क्या है? फास्टैग कैसे काम करता है? Fastag Kaise Kaam Karta Hai (How Fatsag Works In Hindi)

हेल्लो दोस्तों , बहुत-बहुत स्वागत है आपका Online Sujhav  ब्लॉग पर, यहां पर आपके लिए knowledge से full आर्टिकल मिलेंगे। plz शेयर आर्टिकल , आज हम fastag क्या है और Fastag Kaise Kaam Karta Hai उसके बारे में जानते है | आपको इसी आर्टिकल से Fastag के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

Table of Contents

           

फास्टैग क्या है? फास्टैग कैसे काम करता है? Fastag Kaise Kaam Karta Hai  (How Fatsag Works In Hindi)
How FASTag Works in Hindi

 

How FASTag Works in India

FASTag Kya Hai ( FASTag क्या है?):

फास्टैग क्या है? फास्टैग कैसे काम करता है? Fastag Kaise Kaam Karta Hai  (How Fatsag Works In Hindi)
How FASTag Works

RFID Full Form :

Radio Frequency Identification (RFID)

FASTag भारत में 4 नवंबर 2014 अर्ताथ आज से 7 साल पहेले स्थापित किया गया था | इसका मुख्यालय द्वारका , दिल्ली , भारत में है |FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह ( electronic toll collection ) प्रणाली ( System ) है , FASTag को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( National Highway Authority Of India / NHAI ) |

FASTag एक ऐसा कार्ड है जी वाहनों के आगे center में miror अर्थात गाड़ी के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है । जो टोल टैक्स पर पहुंचने के बाद स्कैन होने के बाद टोल payment होता है।FASTag की validity करीब 5 वर्षों के लिए होती है, FASTag के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए 7.5% कैशबैक ऑफर भी दिए गए।

FASTag Mandatory(फास्टैग अनिवार्य):

भारत में, दिसंबर 2017 से बेचे जाने वाले सभी नए वाहनों को फास्टैग करना अनिवार्य कर दिया गया है । 15 दिसंबर 2019 , FASTag भारत भर में अनिवार्य बन गया। FASTag को 1 जनवरी 2021 , FASTAG देश में हर टोल प्लाज़ा पर अनिवार्य बना दिया गया था।
15 फरवरी 2021 को भारत में सभी वाहनों पर FASTag को अनिवार्य कर दिया गया।

 

 FasTag के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • केवाईसी दस्तावेज
  • वाहन का पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी)
  • ग्राहक की फोटो
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पहचान के प्रमाण के रूप में आधार कार्ड या वोटर आईडी या पासपोर्ट

How FASTag Works ( FASTag कैसे काम करता है?):

फास्टैग क्या है? फास्टैग कैसे काम करता है? Fastag Kaise Kaam Karta Hai  (How Fatsag Works In Hindi)

NETC FASTag TRANSACTION PROCESS FLOW

FASTag एक स्टिकर होता है। जिसमे एक चिप होती है जिसमे हमारे वाहन की पूरी जानकारी होती हैं, FASTag रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी के साथ सक्षम है । इस FASTag को वाहन / कार/ ट्रक / बस आदि के विंडस्क्रीन पर चिपकाया जाता है। आपको बतादे की टोल प्लाजा पर आपकी गाड़ी और आपके आगे वाली गाड़ी के बीच में 4 मीटर की दूरी होती है। जिससे सेंसर सही तरह से स्कैन कर सके।


जब आपकी गाड़ी टोल प्लाजा/ Toll Tax के पास पहुंचती हैं तब टोल प्लाजा पर लगा स्कैनर आपकी गाड़ी के विंडस्क्रीन पर लगा fastag को scan करता है ।Scanner Fastag ko scan करने के बाद गाड़ी की Details Toll Tax par lage computer ko भेजता है। फिर वो डिटेल्स Acquir Bank (अधिग्रहण Bank) को भेजता है जो यह जांच करता है कि FASTag Valid  या  Invalid है। फिर वो बैंक फिर से computer को msg करता है और fastag के validation के बारे में बताता है। फिर वो computer issuer bank ( जहां से FASTag जारी होता है/ वाहन के मालिक के बैंक ) को डिटेल्स भेजता है जिससे वहा से टोल प्लाजा का भुगतान होता है।


और आपको बता दे की यह सारी प्रक्रिया रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से होती है । जो कुछ ही सेकंड में पूरी हो जाती है। इससे हमें टोल प्लाजा पर नहीं रुकना पड़ता है और हमारा टाइम बच जाता है।

सरल भाषा में समझे तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपके वाहन के विंडस्क्रीन में लगे फास्टैग के संपर्क में आते ही, आपके फास्टैक अकाउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क काट देता है और आप बिना वहां रूके अपना प्लाजा टैक्स का भुगतान कर देते हैं

फास्टैग की वैधता (FASTag Validity):

FASTag की वेधता 5 साल होती है। एक Fastag 5 साल तक चलता है , जिससे हम किसी भी टोल प्लाजा पर उपयोग कर सकते हैं। 5 साल पूरे हो जाने के बाद हमें नया FASTag बनवाना पड़ता है। क्योंकि उसके बाद वह बेकार हो जाता है। अगर हमारा FASTag वेधता समय के अन्दर खराब हो जाता है तो हम दूसरा Fastag issue करवा सकते हैं।

Revenue From FASTag (FASTag से राजस्व):

FASTag के माध्यम से NHAI दैनिक टोल संग्रह रिकॉर्ड 104 करोड़ रुपये तक पहुँचता है,सरकार को FASTag से प्रतिदिन 104 करोड़ /per day का रेवेन्यू होता है। 

NHAI ने कहा कि FASTag अभियान को राजमार्ग उपयोगकर्ताओं द्वारा अच्छी तरह से समर्थन दिया गया है जिससे कुल FASTag जारी करने की संख्या 2.8 करोड़ से अधिक हो गई है।

जीरो बैलेंस फ़ास्टैग का उपयोग कोन – कोन व्यक्ति कर सकता है अथवा इसके लाभार्थी (Eligibility) :

ये जीरो बैलेंस फ़ास्टैग का लाभ उठाने वाले वीआईपी लोग देश के सांसद एवं विधायक होते हैं. देश में जितने भी सांसद एवं विधायक है उन्हें उनकी 2 गाड़ियों के लिए फ़ास्टैग मिलते हैं.देश में मौजूद सभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने टोल प्लाज़ा पर इस फ़ासटैग का इस्तेमाल किया जाता है.इस फ़ास्टैग को बनवाने के लिए पात्र लोगों को एनएचएआई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन करना होता है

 यह सुविधा निम्न लोगों को दी जाती है –

  • भारत के राष्ट्रपति
  • उपराष्ट्रपति
  • प्रधानमंत्री
  • सभी राज्यों के राज्यपाल
  • भारत के मुख्य न्यायधीश
  • लोकसभा के अध्यक्ष
  • सभी कैबिनेट मंत्री
  • सभी राज्यों के मुख्यमंत्री
  • उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश
  • भारत सरकार के सचिव
  • थल सेना प्रमुख यानि सेना कमांडर
  • अन्य सेना प्रमुख एवं
  • राज्य सरकार प्रमुख

 

Read More :

Digital Marketing Kaise Kare in Hindi : डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें हिंदी में

Mangal Ki Seva Lyrics :मंगल की सेवा सुन मेरी देवा लिरिक्स हिंदी में Mangal Ki Seva Sun Meri Deva Lyrics In Hindi

Myntra Affiliate Program Join कैसे करे : Myntra Affiliate Commission Rate -2023

Myntra Affiliate Program Join कैसे करे : Myntra Affiliate Commission Rate -2023

IAS Kaise Bane – आईएएस कैसे बने 12th के बाद in Hindi

NHAI Official Website : NHAI

FASTag Recharge कैसे करे ?:

FASTag को online recharge करने के लिए बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं । FASTag को Debit Card/ Credit Card / Paytm/ UPI/ Bhim/ NetBanking etc . के द्वारा आप Fastag को रिचार्ज कर सकते हैं।

FASTag को रिचार्ज करने के लिए आप दो तरीके का इस्तेमाल कर सकते हो-

  •  पहला ये कि आप FASTag के official application My FASTag App को भी download  और install करके उससे FASTag को रिचार्ज कर सकते हैं
  • दूसरा-यह है कि आप FASTag की bank की वेबसाइट में जाकर अपने FASTag को रिचार्ज कर सकते हैं और अन्य जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हो।

आज के समय में Fastag को अपने smart 🤓 phone  से भी रिचार्ज किया जा सकता है। 

 में आपको एक उदाहरण देता हूं :- जैसे कि आप मेट्रो ट्रेन में रोज सफर करते हो , और रोज लंबी कतार में खड़े होकर टिकट खरीदते हो तो आपको वहा के लोग कहेंगे कि आप मेट्रो का पास बनवा लीजिए वो भी FASTag कार्ड की तरह ही होता है, जिसमे भी रिचार्ज करवाते है। और वहा entry point में उस पास को स्कैन करते है तो हम मेट्रो में यात्रा कर सकते है। जिससे हमारा समय बच जाता हैं। और आपने ऐसे example City Buses में भी देखे होंगे।

FASTag issuer bank id list/ FASTag Customer Care ( Helpline ) Number:-

  • फास्टैग क्या है? फास्टैग कैसे काम करता है? Fastag Kaise Kaam Karta Hai  (How Fatsag Works In Hindi)

Type Of FASTag ( FASTag के प्रकार):

भारत सरकार ने कुल 7 अलग-अलग रंग FASTag जारी किए हैं।

  • पहला–  कार, जीप वैन आदि के लिए वायलेट कलर का फास्टैग।
  • दूसरा-न्यूनतम और 2 एक्सल लाइट कमर्शियल वाहनों के लिए ऑरेंज कलर का फास्टैग। जो लोग जानना चाहते हैं कि फास्टैग कैसे काम करता है, उन्हें सबसे पहले यह जानने की जरूरत है कि एक्सल वाहन का वह हिस्सा है जो वाहन के पहियों को जोड़ने और घुमाने में मदद करता है।
  • तीसरा-, 2 एक्सल बस और ट्रकों के लिए ग्रीन कलर का फास्टैग।
  • चौथा, 3 एक्सल बस और ट्रकों के लिए येलो कलर का फास्टैग।
  • पांचवां 4, 5 और 6 एक्सल बस और ट्रकों के लिए पिंक कलर का फास्टैग है।
  • छठा 7 एक्सल से अधिक वाले ट्रकों के लिए स्काई ब्लू कलर फास्टैग और
  •  7वां एचसीएम (हैवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी) और ईएमई (अर्थ मूविंग इक्विपमेंट) जैसे जेसीबी आदि के लिए ब्लैक कलर फास्टैग है।

फास्टैग के फायदे (Benefits of FasTag or ETC):

1. Cash less सुविधा:-

Fastag के द्वारा हमें कैश लैस सुविधा प्रदान होती है, जब आपकी गाड़ी टोल प्लाजा पर आती है और वहां लगा सेंसर आपके FASTag को स्कैन करता है जिससे स्वत: ही टोल शुल्क आपके खाते से कट जाते है।

2.Cash Back सुविधा:-

FASTag से हमें कैश बैक की सुविधा मिलती हैं,FASTag के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए 7.5% कैशबैक ऑफर भी दिए गए। 2019-2020  2.5 % कैश बैक मिला. कैश बैक एक सप्ताह के अन्दर के फास्टैग के खाते में जाता है. सरकार इसके उपयोग को बढ़ाने के लिए और भी कैश बैक दे सकती है।

3.पेट्रोल एव डीजल की बचत:

Fastag से सारा टैक्स लेने का काम बहुत कम समय में हो जाता है, क्योंकि पहले तो लंबी कतारें में वाहनों की लाइन लगती थी टोल प्लाजा पर लेकिन इस समस्या को सरकार ने हल कर दिया और FASTag को लियाए क्योंकि यह टोल भुगतान करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक का इस्तेमाल सीधे प्रीपेड या बचत खाते से या सीधे टोल मालिक से करता है।

4. समय की बचत :-

Fastag रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) की टेक्नोलॉजी पर काम करता है,इस तकनीक के इस्तेमाल से सीधे प्रीपेड या बचत खाते से या सीधे टोल मालिक से करता है। और टोल भुगतान आसानी से हो जाता है, आप जब भी पहले सफर करे होंगे तो जब टोल प्लाजा आता था तो लंबी कतारें देखी होगी, लेकिन अब यह कार्य फास्ट होता है , जिससे कम समय में टोल भुगतान हो जाता है, और हमारा कीमती समय बचता है।

5.एसएमएस की सुविधा (sms):

जब हमारे वाहन पर fastag लग जाता है और जब हमारी गाड़ी टोल प्लाजा पर आती तब RFID technology के द्वारा टोल टैक्स हमारे fastag खाते से कट जाता है, और हमे उसी समय हमारे मोबाइल फोन पर एसएमएस आ जाता है जिसमे हमे पता चल जाता है कि हमारे अकाउंट से कितने पैसे कटे है।

6. Online Recharge की सुविधा:

    Fastag को हम ऑनलाइन रिचार्ज भी कर सकते हैं, fastag के द्वारा टोल टैक्स की भुगतान ऑनलाइन हो जात है, वो पैसा हमारे fastag खाते से कट ता है, तो इसलिए हमारे उस fastag को भी रिचार्ज करना होता है।FASTag को online recharge करने के लिए बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं । FASTag को Debit Card/ Credit Card / Paytm/ UPI/ Bhim/ NetBanking etc . के द्वारा आप Fastag को रिचार्ज कर सकते हैं।

7. पर्यावरण को फायदा:

Fastag से पर्यावरण को भी बहुत beniffit मिलता है, क्योंकि अगर टोल प्लाजा पर गाडियां ज्यादा देर खड़ी नहीं होगी तो प्रदूषण भी बहुत कम होता है।

FASTag को Activate कैसे करे:

FASTag हमे विभिन्न बैंकों से उपलब्ध हो जाता है, एक बार आप जब FASTag को बनवा लेते हो उसे एक्टिवेट भी करना होता है, FASTag को हम निम्न तरीको से Activate kar सकते है:-

  1. यदि हमने fastag NAHI से बन वाया है तो हमे FASTag App  download  होगा, और उसमे रजिस्ट्रेशन करके उसमेेकुछ निम्न जाानकारी fill  करके उसमें अपने fastag के टैग को वेरिफाई करना होगाा । Verified हो जानेेके बाद आपका fastag  Activate हो जाएगा।
  1. दूसरा ऑप्शन यह है कि अगर आपने fastag my airtel Appया Paytm या अन्य किसी एप्लिकेशन से बनवाया हो तो आपको उस एप्लिकेशन में जाना है और वहा जाकर आपके fastag के टैग को verifi करना होगा और आपका fastag एक्टिवेट हो जाएगा।

FASTag कैसे बनाए ( How to apply for fastag):

आज हमारे देश में fastag अनिवार्य हो चुका है, और जो फोर विहलर , 2 एक्सेल , 3, एक्सेल , 4एक्सेल , 5 एक्सेल आदि वाहनों पर फस्टाग बहुत ही आवश्यक हो गया है। इसीलिए हम fastag कैसे खरीदे या बनवाए उसके बारे में जानते है। वैसे आज के समय में fastag हमे बहुत सारी बैंकों से उपलब्ध है जाता है।

अगर आप भी नया वाहन ले रहे हो तो आप भी fastag बनवाने के बारे में सोच रहे होंगे, :-

  1. गवर्मेंट के NETC(इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह) कार्यक्रम से अधिकृत बैंकों से आप FASTag के लिए आवेदन दे सकते हो।
  1. FASTag को आप My FASTag App से बनवा सकते हो यह ऐप आपको google play store पर उपलब्ध हो जाएगा, यहां आपको आ जाने के बाद आपको यहां आपके बारे में कुछ निम्न जानकारी देनी होती है जैसे:- पहले आपको यहां आपका नाम, एड्रेस , केवाईसी दस्तावेज

वाहन का पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी)

ग्राहक की फोटो

ड्राइविंग लाइसेंस

पहचान के प्रमाण के रूप में आधार कार्ड या वोटर आईडी या पासपोर्ट

यह सब fill करके आप FASTag का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।

नीचे दिए गए बैंकों में भी आप जाकर FASTag के लिए आवेदन कर सकते हो:

                  APPLY FOR FASTag IN BANKS OF LIST

 

  • State Bank of India 
  • ICICI Bank 
  • Axis Bank 
  • HDFC Bank 
  • Paytm 
  • Punjab National Bank
  • Bank of Baroda 
  • IDFC Bank 
  • Karur Vysya Bank 
  • EQUITAS Small Finance Bank 
  • Kotak Mahindra Bank 
  • Syndicate Bank 
  • Federal Bank 
  • South Indian Bank 
  • Punjab & Maharashtra Co-op Bank 
  • Saraswat Bank 
  • Fino Payments Bank 
  • City Union Bank 
  • IndusInd Bank 
  • Yes Bank 
  • Union Bank of India 
  • Nagpur Nagarik Sahakari Bank Ltd

 

 

 

 

 

FASTag को कहा लगाए/ कैसे लगाए:

        FASTag को कहा लगाए/ कैसे लगाए फास्टैग क्या है? फास्टैग कैसे काम करता है? Fastag Kaise Kaam Karta Hai  (How Fatsag Works In Hindi)

FASTag को एक बार खरीद लेने के बाद आपके दिमाग में यह ख्याल आता है कि FASTag को गाड़ी पर कहा लगाए तो हम जान लेते हैं कि fastag कहा लगाए । FASTag को आपको आपकी गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगाना होता है । जिससे जब आपकी   गाड़ी टोल प्लाजा पर आती हैं तब टोल प्लाजा पर लगे सेंसर से आसानी से आपके खाते है टोल शुल्क कट जाता है।

दोस्तो उम्मीद करता हूं कि आप को फास्टैग क्या है ?फास्टैग कैसे काम करता है? (How Fatsag Works In Hindi) , FASTag Mandatory , fastag online recharge कैसे करें आदि के बारे में जानकारी मिली होगी । और आपको यह आर्टिकल पसन्द आया होगा तो इसे social media par Facebook , whatsapp , twitter etc par शेयर करें।

1 thought on “फास्टैग क्या है? फास्टैग कैसे काम करता है? Fastag Kaise Kaam Karta Hai (How Fatsag Works In Hindi)”

Leave a Comment