Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare in Hindi
नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर | आजका टॉपिक कुछ ख़ास होने वाला है “board exam ki tyari kaise kare” – “up board exam ki taiyari kaise kare” – , वैसे आज के पोस्ट मे आपको इंडिया के किसी भी स्टेट के बोर्ड एग्जाम की तयारी कैसे करे i mean – “1 month me board exam ki taiyari kaise kare” | तो दोस्तों पोस्ट को एंड तक पडियेगा आपको अवश्य मदद मिलेगी|
हमारे स्कूल लाइफ मे दो क्लास बोर्ड होती है, उसके बारे मे तो आपको पता ही होगा – “10th Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare” | “12th board exam ki taiyari kaise kare” – इन दोनों क्लास की एग्जाम की तयारी कैसे करनी है उसके बारे मे आपको बताऊंगा – क्योकि ये मेरा पर्सनल अनुभव है, मेने यह दोनों एक्साम्स दिए है |
दुनिया में भारत ही एकमात्र ऐसा देश हैं, जहां के स्टूडेंट्स को हर विषय का बेसिक नॉलेज होता है। देश में लगभग 15 लाख स्कूल हैं, जिनमें 23 करोड़ से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। इसके अलावा रेग्युलर अटेंडेंस मेथड को अपनाने वाला भारत इकलौता देश है। बोर्ड एग्जाम एक ऐसा एग्जाम है, जिससे सभी घबराते हैं। लेकिन बोर्ड एग्जाम का पैटर्न इतना भी कठिन नहीं होता। लोकल परीक्षा की तरह ही बोर्ड एग्जाम की तैयारी करें। बस, आप अपना काम ठीक से प्लानिंग करके करें सफलता अवश्य मिलेगी।
बोर्ड एग्जाम में पूरी लगन और प्लानिंग के साथ मिलेगी सफलता
छात्रों के जीवन में क्लास 12 या बोर्ड एग्जाम एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। बोर्ड एग्जाम में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में तनाव होना स्वाभाविक है। कहते हैं कि तनाव की वजह से व्यक्ति की याददाश्त कमजोर हो जाती है। उसके सोचने-समझने और फैसले लेने की क्षमता पर भी प्रभाव पड़ता है। तनाव आपकी तैयारियों पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनसे आपको परीक्षा से पहले तनावमुक्त होने में मदद मिलेगी।
बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें:
किसी भी तरह के एग्जाम की तैयारी करने का तरीका लगभग एक जैसा होता है बस आपको अच्छे से ध्यान लगाकर पढ़ना होता है। कुछ एग्जाम ऐसे होते हैं जिनमें आपको सामान्य तरीके से पढ़ने से ही सफलता हासिल हो जाती है लेकिन बोर्ड एक्जाम कुछ कठिन होते हैं, जिनके लिए आपको ज्यादा पढ़ाई करने की जरूरत होती है। इस एग्जाम को अच्छे से पास करने के लिए प्लानिंग के साथ पढ़ाई करें।
शुरू से अलर्ट रहें –
पढ़ाई को लेकर यदि आप शुरु से ही अलर्ट नहीं होंगे तो एग्जाम के समय आपके दिमाग पर एकदम से बोझ बढ़ जाएगा। समय की कमी होगी और आप थोड़े से समय में अधिक से अधिक पढ़ाई करने की कोशिश करेंगे। इससे आप ना तो अच्छे से रिवीजन कर पाएंगे और ना ही पूरा सिलेबस कवर कर पाएंगे | इसलिए शुरू से ही अलर्ट रहे |
सिलेबस को फॉलो करे –
एग्जाम की तयारी सिलेबस के हिसाब से ही करे| ज्यादा कुछ ना करे बस स्कूल मे जो भी पडाया जा रहा हो घर आकर उसे एक बार जरुर देख ले वह उसी समय आपके डिंग मे बैठ जाएगा और बाद मे एक बार देखने पर ही अछी तरह से याद हो जाएगा |
बेहतर लेखन के साथ चित्र बनाएं –
प्रश्न को अच्छी तरह समझने के बाद ही उत्तर लिखना शुरू करें। हो सके तो हर प्रश्न के साथ चित्र जरूर बनाएं राइटिंग साफ-सुथरी हो ताकि उत्तर ठीक से समझ में आ सके। सुंदर राइटिंग, डायग्राम और बेहतर लेखन से आप कोई भी परीक्षा पास कर सकते हैं।
टाईम टेबल बनाकर पढ़ाई करें –
शुरुआत से ही टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें। जरूरत के हिसाब से हर विषय का समय फिक्स करें। इससे आप सरल विषयों के साथ ही कठिन विषयों की तैयारी भी आसानी से कर लेंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा। सिर्फ एक चीज का ध्यान रखें कि आपने जो भी टाइम टेबल बनाया हैं, उसे बिना किसी रुकावट के फॉलो करते रहें।
पुराने पेपर हल करते रहें-
पुराने पेपर को ज्यादा से ज्यादा हल करके देखें। इससे लिखने की क्षमता बढ़ेगी। प्रश्नों को समझने में आसानी होगी और समय रहते आपको अपनी कमियां भी पता चल जाएंगी। इससे आप बेहतर तयारी कर सकेंगे एग्जाम की टेंशन नहीं होगी।
स्वास्थ्य का ध्यान रखें किसी भी एग्जाम में सफल होने के लिए –
आपका स्वास्थ्य ठीक रहना सबसे जरूरी है। इसके लिए 7 से 8 घंटों की नींद लें। पौष्टिक भोजन करें और तनाव को दूर रखें।
कठिन विषय को अधिक समय दें –
बोर्ड की तैयारी के दौरान आपके पास सीमित समय होता है। ऐसे में आपको उन विषयों की तैयारी पहले शुरू करनी चाहिए, जो आपके लिए कठिन हैं। शुरुआत में दिमाग फ्रेश होता है। । ऐसे में कठिन विषय की तैयारी में मदद मिलेगी।
समय प्रबंधन-
टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान दें। हर विषय को समय के अनुसार बांट लें। जो टॉपिक हमें ठीक से आते हैं, उनको दोहराने के लिए पूरा समय नहीं देते। ऐसा न करें, बल्कि हर विषय के लिए समय निश्चित करें।
बिना समझे याद करने से बचें –
अक्सर परीक्षा निकट आते ही बिना कुछ सोचे समझे छात्र याद करने लगते हैं। ऐसे में विषय से संबंधित प्रश्न का जवाब आते हुए भी छात्र परीक्षा के दौरान उस पर ठीक से नहीं लिख पाते। इसलिए विषय को याद न करें उसे समझें।
10th Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare – दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें :
दोस्तों 10th Board Exam की तयारी कैसे करे इसके बारे मे कुछ महत्वपूरण बाते बताने जा रहा हु ; वो यह है की आप 10th बोर्ड की परीक्षा देने वाले हो तो आप के सभी विषयों मे सबसे ज्यादा कठिन विषय दो ही होते है और वो है पहला तो गणित और दूसरा विज्ञानं | तो आपको इन दोनों विषयों पर ज्यादा ध्यान देना है |
1. गणित (Maths) :
दोस्तों गणित एसा सब्जेक्ट्स है की वो कुछ स्टूडेंट्स को छोड़कर बाकी सभी स्टूडेंट्स के लिए काफी टफ होती है | अब आपको करना यह होगा की maths पर ज्यादा मेहनत करनी होगी , उस पर ज्यादा समय लगाना होगा जिससे आप अछे नंबरों से पास हो सको |
2. विज्ञानं (Science) :
दोस्तों विज्ञानं भी थोडा बहुत हार्ड विषय है, इसमें भी थोड़ी बहुत अधिक मेहनत करे , और आंसर लिखते वक़्त आप आंसर के requirement के according चित्र जरुर बनाये – जैसे human body
12th Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare – बारहवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें
दोस्तों 12th बोर्ड एग्जाम की तयारी कैसे करे इसके बारे मे नही कुछ इम्पोर्टेन्ट टिप्स देता हु ; 12th बोर्ड मे आने से पहले हमें 11th क्लास मे सब्जेक्ट का चयन करना पड़ता है जैसे – साइंस , कॉमर्स , आर्ट्स मे से एक को चुनना पड़ता है | उसी के अनुसार आपके 12th बोर्ड की एग्जाम होती है |
1. Science :
दोस्तों आपने अगर साइंस सब्जेक्ट्स को सलेक्ट किया था तो 12th बोर्ड मे आपको साइंस मे ज्यादा मेहनत की आवश्यकता होगी , क्योकि साइंस कुछ कठिन होती है, आपको chemistry, Physics और Math|
2. Commerce ( वाणिज्य) :
कॉमर्स मे भी कुछ सब्जेक्ट्स या कहलो सिर्फ Accounts ही कठिन विषय होता है | पर इतना भी नहीं क्योकि मेने भी इसी को सेलेक्ट किया था , आपको भी एकाउंट्स मे ज्यादा ध्यान देंगे और सभी सवालो की रोज प्रकटिस करेंगे तो आप आसानी से अछे percentage से पास होंगे PLZ Keep Thing Positive!
3. Arts :
आर्ट्स मे तो देखो तो आप अछी मेहनत से अछे से अछे number से पास हो सकते हो, पर दोस्तों कुछ हार्ड विषय तो इसमें भी है जैसे – History, Geography, Poltical Science, English | आप in विषय मे ध्यान दे आप अवस्य पास होंगे |
निष्कर्ष (Conclusion ) :
दोस्तों आज की पोस्ट मे आपने जाना की – Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare | आशा है की आपको इस पोस्ट से जरुर मदद मिली होगी | आप हमेशा अच्छा ही सोचे सब अच्छा ही होगा | आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे , धन्यवाद!
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्जुन सिंह है. मै अभी बीकॉम से ग्रेजुएशन कर रहा हूं। मुझे वेबसाइट पर आर्टिकल लिखना और शेयर करना बहुत पसंद है। मुझे जितनी भी नॉलेज है वो आपके साथ हमेशा साझा करता रहूंगा। मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद!
1 thought on “10th Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare – बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें”