
2023 बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें :
प्रिय विद्यार्थियों,
● आपको यह पत्र लिखने का मेरा उद्देश्य परीक्षा में सफलता के लिए आपकी सहायता करना है। परीक्षा एक कला है, केवल कठिन परिश्रम हीं नहीं। मैंने अनेक बार देखा है कि कुछ विद्यार्थी रात-दिन पढ़ने के बावजूद भी इच्छित अंक प्राप्त नहीं कर पाते। इसलिए कितने समय पढ़ना इतना महत्त्वपूर्ण नहीं जितना कि किस प्रकार पढ़ना। गत तीन दशकों के मेरे अध्यापन एवं परीक्षक के अनुभव के आधार पर मैं आपके मार्गदर्शन हेतु नीचे कुछ सुझाव दे रहा हूँ-
(1) कक्षा में सदैव नियमित रूप से उपस्थित रहें क्योंकि जो कुछ आप कक्षा में एक कालांश में सीख सकते हो, उसके लिए घंटों अध्ययन करना होगा।
(2) प्रभावी एवं उत्तम सम्प्रेषण एक सफल परीक्षार्थी का प्रमाणांक है। अतः परीक्षा में विषय सामग्री का प्रस्तुतिकरण अधिक यथार्थ एवं प्रभावी होना चाहिए। यदि आप प्रस्तुतिकरण एवं परीक्षक को कायल करने में असफल रहते हैं, तब सफल होना कठिन है।
(3) एक आरेख सहस्त्र शब्दों के तुल्य होता है। मेरा अनुभव है कि आरेखात्मक प्रस्तुतिकरण सामग्री को सरल एवं प्रभावी रीति से प्रस्तुत करने में सहायक होता है। इस पुस्तक में कुछ ऐसे अनुपम आरेख पायेंगे।
(4) परीक्षा पूर्व अफवाहों से सावधान रहें, क्योंकि यह देखा गया है कि कतिपय प्रकाशक एवं लेखक पुस्तक के स्टॉक को बेचने की दृष्टि से परीक्षा से कुछ दिन पूर्व अथवा परीक्षा के पूर्व दिवस पर यह अफवाह फैलवा देते हैं कि प्रश्न-पत्र अमुक पुस्तक से आ रहा है।
(5) विषय की प्रमाणिक तथा योग्य एवं अनुभवी लेखकों द्वारा लिखित पुस्तकों का ही अध्ययन करें। पास बुक्स तथा वनवीक सीरीज़ जैसी पुस्तकों से बचें।
कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें-
♥ प्रत्येक विषय के लिए मुख्य बिन्दुओं को संक्षिप्त में लिखें। अवधारणात्मक स्पष्टता को विशेष महत्त्व दें एवं प्रमुख अवधारणाओं अथवा प्रमुख शब्दों को समझे। ऐसा आपको अति लघु तथा लघुउत्तरात्मक प्रश्नों के जवाब देने में भी सहायक होगा।
♥ परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों की प्रकृति एवं प्रकार जानने के लिए गत् पाँच वर्षों के प्रश्न-पत्रों को अवश्य पढ़ें ताकि आप प्रश्नों के स्वरूप से अवगत हो सकें। किस अध्याय पर कितनी बार प्रश्न पूछे जा चुके हैं, इसके लिए एक सारणी बनायें। जिन अध्यायों में ज्यादा बार प्रश्न पूछे गये हैं, वे अधिक महत्त्वपूर्ण है जिन्हें अधिक अच्छी तरह तैयार करें।
♥ गत् वर्ष के प्रश्न-पत्र का ध्यान से विश्लेषण करें, क्योंकि विश्वविद्यालय इसे पाठ्यक्रम के साथ प्रश्न-पत्र निर्माता को भेजती है जो इसके आधार पर प्रश्न-पत्र तैयार करता है। इससे आपको उन महत्त्वपूर्ण प्रश्नों एवं अध्यायों की जानकारी हो जायेगी जिन्हें गत वर्ष छोड़ दिया गया था।
(7) परीक्षा के पूर्व दिवस पर इन्हीं संक्षिप्त नोट्स को पढ़ें। इस समय पुस्तक पढ़ने से बचें ताकि मानसिक तनाव व परीक्षा भय न हो।
(8) परीक्षा भवन में –
• परीक्षा भवन में प्रश्न को ध्यानपूर्व पढ़ें तथा दिये गये निर्देशों के अनुसार, विशेषकर शब्द सीमा को ध्यान में रखते हुए, जिन प्रश्नों का उत्तर देना है उन्हें चुन लें।
• प्रश्न की आवश्यकतानुसार अपने उत्तर की रूपरेखा बनाये। उदाहरणार्थ, यदि प्रश्न में कहा गया है कि ‘विवेचना कीजिये या समझाइये तब आपको विचार के पक्ष एवं विपक्ष दोनों में तर्क देने चाहिए। यदि प्रश्न में कहा गया है कि ‘वर्णन कीजिये’ तब आपको अर्थ एवं प्रकृति अथवा विशेषताओं का उल्लेख करना है।
• अपने उत्तर को छोटे-छोटे गद्यांशों तथा वाक्यों में लिखें। प्रत्येक तत्त्व के लिए एक अलग गद्यांश का प्रयोग करें। प्रथम गद्यांश में आप परीक्षक को दर्शाइये कि आपको प्रश्न की समझ है।
• अपने उत्तर के मुख्य बिन्दुओं को सारांशित करते हुए अथवा निष्कर्षात्मक गद्यांश में अपनी राय देते हुए समाप्त कीजिये ।
• ऐसे प्रश्न जिनमें आपका मत पूछा गया हो, वहाँ पक्ष एवं विपक्ष दोनों पर अपना मत प्रकट करके अपना निर्णय दीजिये।
• व्यावहारिक समस्याओं के हल में प्रस्तुतिकरण, प्रारूप, विभिन्न चरणों (steps) तथा सही गणनाओं का विशेष ध्यान रखें।
(9) परीक्षा भवन से बाहर निकलने के पश्चात् उस दिन की परीक्षा को भुलाकर अगली परीक्षा के बारे में सोचें।
Conclusion :
अंत में यही कहना चाहता हूं की आप सभी मन लगा कर अपनी परीक्षा की तैयारी करें.. भगवान पर विश्वास रखे तो परिणाम अच्छा ही प्राप्त होगा। आप सभी को शुभकामनाएं 🙏🏻🙏🏻।
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्जुन सिंह है. मै अभी बीकॉम से ग्रेजुएशन कर रहा हूं। मुझे वेबसाइट पर आर्टिकल लिखना और शेयर करना बहुत पसंद है। मुझे जितनी भी नॉलेज है वो आपके साथ हमेशा साझा करता रहूंगा। मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद!