IAS Kaise Bane – आईएएस कैसे बने 12th के बाद in Hindi

Ias Kaise Bane,ias kaise bane in english
IAS KAISE BANE
 IAS Officer Kaise Bane 

 

 

हर किसी का ज़िन्दगी में सपना होता है। आगे जाकर कुछ न कुछ पाने और इसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं। कुछ लोग ज़िन्दगी में डॉक्टर बनना चाहते हैं। कुछ इंजीनियर तो कुछ आईएएस बनकर भी देश के लिए सेवा करना चाहते हैं और अपना नाम रोशन करना चाहते हैं।

लेकिन एक आईएएस आफिसर (IAS Officer) बनना इतना आसान नहीं है। इसके लिए काफी हार्डवर्क के साथ स्मार्ट स्टडी करना भी बहुत जरुरी है। नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है Online Sujhav Blog में तो आज आप जानेंगे की IAS Kaise Bane In Hindi – IAS Officer कैसे बने और आप को आइएएस एक्जाम के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। 

आईएएस क्या है इन हिंदी

ias kaise bane wikipedia: आईएएस भारत की सर्वश्रेष्ठ पढ़ाई में से एक मानी जाती है। इस एग्जाम को पास करने के लिए लाखो स्टूडेंट्स हर साल देते हैं, लेकिन सिर्फ कुछ गिने चुने तेज दिमाग वाले और स्मार्ट स्टूडेंट ही इस एग्जाम को क्लियर कर पाते हैं और कुछ स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जिनको आईएएस एग्जाम की कुछ भी जानकारी नहीं होती और फिर भी वो एग्जाम देने बैठ जाते हैं। 

 

इसीलिए कहा जाता है की किसी भी तरह एंट्रेंस एग्जाम देने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए। तो ये सबसे पहले जानते हैं कि “आईएएस क्या होता है” “आईएएस ऑफिसर की पावर क्या है” और ये क्या काम करते हैं और “एक आईएएस बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए?”

 

IAS Full Form in Hindi 

आईएएस का फुल फॉर्म इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस है जिसे हम भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी आईएएस भी कहते हैं। हर साल यूपीएससी कंडक्ट करती है। यूपीएससी हर साल करीब 24 24 दिनों के लिए एग्जाम कंडक्ट करती है, जिसमें आईएएस, आईपीएस, आईआरएस इत्यादि। 

 

IAS Kaise Bane 12th Ke Baad – Full Information in Hindi 

यूपीएससी आईईएस एग्जाम क्लियर करने के बाद आप को अलग अलग जोन में भेजा जाता है। जैसे की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट यानि की डीएम, एसडीएम इत्यादि और भी कई सारे पोस्ट होते हैं जो आपको आईएएस एग्जाम क्लियर करने के बाद दिया जाता है। 

 

हर ऑफिसर का काम अपने अपने जोन में अलग अलग होता है। तो अगर बात की जाए कि क्राइटीरिया क्या होता है। आईएएस ऑफिसर के लिए एज लिमिट क्या है? एग्जाम टाइम लिमिट क्या है तो इसके लिए कैबिनेट इंडिया, नेपाल और भूटान का होना चाहिए। आप ग्रैजुएट होने चाहिए। किसी भी सब्जेक्ट या स्ट्रीम में आप की उम्र 21 से 32 साल होनी चाहिए। 

 

जनरल स्टूडेंट के लिए इस कैटेगरी में स्टूडेंट सिर्फ छह बार इस एग्जाम को दे सकते हैं। एससी एसटी के लिए उम्र 21 साल तक होनी चाहिए और इस कैटेगरी के स्टूडेंट के लिए कोई एग्जाम पैटर्न लिमिट नहीं है। आप जितनी बार भी चाहे एग्जाम दे सकते हैं।

ओबीसी के लिए 21 से 35 साल तक होनी चाहिए और इस कैटेगरी के स्टूडेंट नौ बार अटेम्प्ट काट सकते हैं। 

एग्जाम के लिए फिजिकली डिसेबल्ड कैंडिडेट के लिए किसी भी 40 साल तक की एज रखी गई है और इस कैटेगरी में जनरल और ओबीसी के लिए कुल नौ अटेम्प्ट दिए गए हैं और एससी एसटी के लिए कोई लिमिट नहीं है।

 

IAS Ke Liye Qualification 

1. IAS Age Eligibility 

जनरल (General)

न्यूनतम 21 से अधिकतम 32 year आयु 

OBC 

न्यूनतम 21 से अधिकतम 35 year आयु 

SC/ ST (अन्य वर्ग )

न्यूनतम 21 से अधिकतम 37 year आयु 

 

 

Read More :

Parle-G Success Story

GST IN Hindi

Vipanan meaning in hindi

TAT IPL 2023

Avayv in Hindi

Vikari Shabd Kise Kahte Hai

 

 

2. IAS Education Qualification in Hindi

आप Recognition Stream से  ग्रैजुएट होने चाहिए। किसी भी सब्जेक्ट या स्ट्रीम में आप की उम्र 21 से 32 साल होनी चाहिए। जनरल स्टूडेंट के लिए इस कैटेगरी में स्टूडेंट सिर्फ छह बार इस एग्जाम को दे सकते हैं। ध्यान रहे आप जहा से ग्रेजुएशन कर रहे है वो Recognition अर्थात मान्यता,प्रतिष्ठा प्राप्त हो |

 

IAS कैसे बने Step By Step In Hindi:

1. सर्वप्रथम Graduation स्नातक स्तर की पढ़ाई करे :

IAS बनने के लिए आपको एक Recognition संस्था से Graduation स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी करनी होगी | 12th के बाद आप सीदा ही upsc के लिए आवेदन नहीं कर सकते हो, लेकिन हा आप अगर फाइनल इयर मे पद रहे हो तो आप UPSC के लिए online apply कर सकते हो क्योकि upsc exam आने तक आप ग्रेजुएशन कम्पलीट कर चुके होंगे |

 

2. आईएएस बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है?

  • B.Com Course
  • BA Course
  • B.Sc Course
  • BBA Course
  • B.Tech Course
  • BJMC Course
  • MBA Course
  • MA Course

 

3. यूपीएससी सिविल सेवा- परीक्षा की योजना ( UPSC Civil Services- Scheme Of Examination ) :

यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा इंडिया गवर्मेंट के Administrative सर्विस Central Services, मे Group- A ओर Group- B मे सिलेक्शन के लिए एग्जाम आयोजित की जाती है | 


4. सिविल सेवा विभाग :ग्रुप A ओर ग्रुप B :

UPSC Group A and B Services :

  • भारतीय प्रशासनिक सेवा -IAS
  • भारतीय पुलिस सेवा -IPS
  • भारतीय विदेश सेवा -IFS
  • भारतीय ऑडिट व एकाउंट्स सेवा – IAAS 
  • भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) – IRS IT
  • भारतीय राजस्व सेवा (उत्पाद व सीमा शुल्क ) – IRS C&CE
  • भारतीय ऑर्डनेंस फैक्टरी सेवा – IOFS
  • भारतीय सिविल अकाउंट्स सेवा – ICAS
  • भारतीय डिफेंस अकाउंट्स सेवा – IDAS
  • भारतीय रेलवे अकाउंट्स सेवा – IRAS
  • भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा – IRPS
  • भारतीय पीएंड टी लेखा व वित्त सेवा
  • भारतीय रक्षा संपदा सेवा IDES
  • भारतीय डाक सेवा IPOS
  • भारतीय सूचना सेवा IIS
  • भारतीय ट्रेड सेवा ITS
  • भारतीय रेलवे ट्रैफिक सेवा IRTS 
  • भारतीय कॉरपोरेट लॉ सेवा ICLS
  • सशस्त्र बल मुख्यालय सिविल सेवा ग्रुप-बी AFHQ
  • Group – B :
  • DANICS GROUP-B
  • DANIPS Group-B
  • Pondicherry सिविल सेवा Group-B
  • Pondicherry Policeसिविल सेवा Group-B


5. IAS परीक्षा प्रारूप (IAS Exam Pattern in Hindi ) :

UPSC Exam सिविल परीक्षा तीन चरणों मे होती है :

प्राम्भिक परीक्षा (Prelims)

मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

इंटरव्यू (साक्षात्कार)

 

i. IAS प्राम्भिक परीक्षा (Prelims) :

इस परीक्षा मे वस्तुनिष्ठ प्रशन ही आते है इस बहुविकल्प प्रशन मे आपको एक सही आंसर पर टिक करना होता है |

S.NO

Exam Paper

Number

General Studies – I (100Q)

200 

General Studies – II (80 Q)

200

 

Total

400

 

ii.  IAS मुख्य परीक्षा (Mains Exam) :

इस मुख्य परीक्षा मे टोटल 9 Paper होते है इसमें 2 Paper Qualifying होते है :

  • हिन्दी 
  • अंग्रेजी 
IAS प्राम्भिक परीक्षा को पास करने के बाद आप इस मुख्य परीक्षा को देते है – 
 

S.No

Exam Paper (प्रशन पत्र)

Number 

1

Essay

250

2

General Studies-I (Indian Heritage and Culture, History, and Geography of the World, Society)

250

3

General Studies-II (Governance, Constitution, Polity, Social Justice, and International Relations)

250

4

General Studies-III (Technology, Economic Development, Bio-diversity, Environment Protection, and Disaster Management)

250

5

General Studies-IV (Ethics, Integrity, and Aptitude)

250

6

Optional Subject: Paper I.

250 

7

Optional Subject: Paper II.

250

8

Hindi (अनिवार्य)

300

9

English (अनिवार्य)

300

 
हिन्दी और इंग्लिश के पेपर 300 अंक के होते है जिन्हें final मेरिट list मे जोड़ा नहीं जाता है |
 


iii. व्यक्तिव परिक्षण / इंटरव्यू :

मैन्स को पास करने के बाद अभ्यर्थी क interview होता है, जो 275 अंक का होता है |
 

Exam 

नंबर 

interview 

275

 

6. UPSC वैकल्पिक सब्जेक्ट की सूचि :

 
  • गणित
  • भौतिक विज्ञान
  • इतिहास
  • अर्थशास्त्र
  • समाज-शास्त्र
  • प्रबंधन
  • मानव- शास्त्र
  • रसायन विज्ञान
  • कृषि
  • सांख्यिकी
  • भूगोल
  • मनोविज्ञान
  • मेकैनिकल इंजीनियरिंग
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • पशुपालन और वेटरिनरी साइंस
  • राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध
  • भू-विज्ञान
  • पादप विज्ञान
  • लोक प्रशासन
  • दर्शन – शास्त्र
  • जंतु विज्ञान
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • वाणिज्य और लेखांकन
  • मेडिकल साइंस
  • अंग्रेजी और हिंदी 

7. IAS ऑफिसर ट्रेनिंग :

UPSC  एग्जाम को पास करने के बाद आपको  लबसना (LBSNAA) , मसूरी मे 2 साल की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है |

8. IAS के लिए तैयारी कैसे करे:

  • मन मे एक द्रढ़ निश्चय करले की मुझे आईएएस बनना है |
  • एक time table सेट करे |
  • सिलेबस को पूरा ध्यान से पड़े |
  • कर्रेंट अफेयर्स को पड़ते रहे है |
  • पड़ने के लिए आप youtube का भी सहारा ले सकते है |
  • newspaper को रोज पड़े |
  • mock टेस्ट देते रहे |
  • नोट्स बनाकर पड़े |
  • प्रीवियस पेपर को हल करे |


9. UPSC Toppers List 2022 :

  • Ankita Aggarwal
  • Gamini Singla
  • Shruti Sharma
  • Aishwarya Verma
  • Ishita Rathi
  • Yaksha Chowdhary
  • Samyak Jain
  • Harkirat Singh Randhawa
  • Pritam Kumar

10. IAS Ki Salary :

  • 56,100 Ruppe
  • 78,800 Ruppe
  • 1,82,000 Ruppe
  • 2,25,000 Ruppe
  • 2,50,000 Ruppe

IAS Kaise Bane – FAQ : 

Q 1. IAS बनने के लिए क्या क्या पढ़ना पड़ता है?
Ans. आईएएस बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन निम्न से बी.कॉम BA, B.Sc, BBA, B.Tech,BJMC,MBA,MA कम्पलीट करनी होती है|
Q 2. 12वीं के बाद आईएएस कैसे बने?
Ans. IAS बनने के लिए आपको एक Recognition संस्था से Graduation स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी करनी होगी | 12th के बाद आप सीदा ही उपस्क के लिए आवेदन नहीं कर सकते हो, लेकिन हा आप अगर फाइनल इयर मे पद रहे हो तो आप UPSC के लिए online apply कर सकते हो क्योकि upsc exam आने तक आप ग्रेजुएशन कम्पलीट कर चुके होंगे |
Q 3 . IAS kaise Bane in English?
Ans. To become an IAS, you must graduate from a recognized institution. After the 12th you can not directly apply for the equipment, but yes if you are in the final year then you can use it.
Q 4. आईएएस बनने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?
Ans. IAS बनने के लिए आपको एक Recognition संस्था से Graduation स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी करनी होगी |
Q5. आईएएस बनने के लिए सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा है?
Ans. आईएएस बनने के लिए सबसे अच्छा सब्जेक्ट Arts ( आर्ट्स ) है |
Q 6. 12 वीं के बाद आईएएस के लिए कौन सी डिग्री सबसे अच्छी है?
Ans. 12th बाद आईएएस के लिए सबसे अच्छा सब्जेक्ट Arts ( आर्ट्स ) – डिग्री है |
Q 7.  मुझे इंग्लिश नहीं आती क्या मैं आईएएस बन सकता हूं?
Ans. हां, आप आईएएस बन सकते हो, लेकिन आपको इंग्लिश सीखनी होगी जो भविष्य मे काफी मदद करेगी |
Q 8. आईएएस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?
Ans. आईएएस बनने के लिए Arts ( आर्ट्स ) सब्जेक्ट लेना चाहिए \
Q 9. 12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें?
Ans. 12th के बाद आप सीदा ही उपस्क के लिए आवेदन नहीं कर सकते हो, लेकिन हा आप अगर फाइनल इयर मे पद रहे हो तो आप UPSC के लिए online apply कर सकते हो क्योकि upsc exam आने तक आप ग्रेजुएशन कम्पलीट कर चुके होंगे |
Q 10. आईएएस (IAS) या आईपीएस (IPS) की परीक्षा का आयोजन कौन सी संस्था करती है?
Ans. हर साल यूपीएससी कंडक्ट करती है। यूपीएससी हर साल करीब 24 24 दिनों के लिए एग्जाम कंडक्ट करती है, जिसमें आईएएस, आईपीएस, आईआरएस इत्यादि। 
Q 11. युपीएससी का पूर्ण नाम क्या है?
Ans. UPSC – UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION. (संघ लोक सेवा आयोग )
Q 12. क्या दसवीं के बाद आईएएस की तैयारी कर सकते हैं?
Ans. सिर्फ तैयरी कर सकते हो लेकिन आवेदन नहीं कर सकते हो |
Q 13. आईएएस बनने के लिए दसवीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले?
Ans. आर्ट्स सब्जेक्ट ले |

IAS Kaise Bane – Conclusion : 

इस तरीके से इन सारी स्टेप को अगर आप फॉलो करते हैं क्लियर कर इन सारे एग्जाम तो आईएएस ऑफिसर बन जाएंगे, लेकिन याद रहे ये इतना आसान नहीं है। इसके लिए आपको हो सकता है कि उसे लेनी पड़े या फिर आप सेल्फ स्टडी करके एग्जाम पास करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
पर ध्यान रहे कि ये एग्जाम इंडिया का सबसे मुश्किल एग्जाम माना जाता है। अगर आप वाकई में आईएएस क्लियर करना चाहते हैं तो ध्यान लगाकर पढ़ें। पूरे फोकस के साथ एक समय में एक ही गोल पर ध्यान दें और ऐसा करेंगे तो आप अपनी गोल तक पहुंच जाएंगे।
वैसे हम उम्मीद करते हैं इन सारी बातों के साथ की हमारा ये Article जो कि IAS KAISE BANE पर था, यह काफी मुश्किल रहा और इससे आपको काफी मदद मिली होगी |

Leave a Comment