नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस लेख पर , इन्टरनेट पर बहुत लोग बहुत बार एक question सर्च करते है की एकेजुशनल चैनल यूट्यूब पर बनाकर पैसे कैसे कमा सकते हैं? How to Start Educational Youtube Channel Earn Money तो देखें सबसे पहले मैं आज के आर्टिकल में आपको बताऊंगा कि कौन कौन से तरीके हैं।
इस आर्टिकल में आपको Educational Video Kaise Banaye मोबाइल से एजुकेशनल वीडियो कैसे बनाये इस बारे मे बताऊंगा।
सिर्फ और सिर्फ मोबाइल के जरिये का वीडियो बनाकर youtube पर अपलोड कर के पैसा कमा सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों मैं हूं अर्जुन सिंह आप देख रहे हैं onlinesujhav.in | क्योंकि आज के आर्टिकल में आपको काफी मजा आने वाला है | और Blog को notification बेल allow करले |
Educational Video Kaise Banaye Mobile Se :
फिर मैं आपको वीडियो बनाना सिखाओ वीडियो बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है।
वह आपका नॉलेज आप कौन सा नॉलेज रखते हैं, इंग्लिश का रखते हैं या फिर आपको गणित का बहुत अच्छा नॉलेज है या फिर आपको साइंस का नॉलेज है या आप जी के अच्छा पढ़ा सकते हो, आप पर डिपेंड करता है ।
क्या पढ़ाना क्या चाहते हैं तो उसके आपको नॉलेज काफी अच्छी होनी चाहिए।
बात करते बढ़ाने के तरीकों पर सबसे पहला तरीका बहुत सस्ता एक मोबाइल इस मोबाइल के जरिए आप काफी अच्छी वीडियो बना सकते हैं और ऐसा लगेगा वीडियो दिखा पर हाथ से लिख देना बिल्कुल एग्जैक्ट ऐसा वीडियो अभी मैं आदेश वीडियो में बता कर आपको दिखाऊंगा कि किस तरह से आप बना पाएंगे।
इसमें कोई नहीं है। सिर्फ आपका मोबाइल आपके काम आएगा। अगर आप चाहते हैं तो आप पीडीएफ बनानी पड़ेगी और पीडीएफ के थ्रू आप किसी मोबाइल से लाइव भी आकर पढ़ा सकते हैं। दो तरीके है :
अपने घर पर एक रूम में एक दीवार पर लगा सकते हैं और एक लाइट ले सकते हैं। एक या दो लाइट आपको चाहिए होगी और आप उसको मोबाइल से ट्राइपॉड पर लगाकर मोबाइल रिकॉर्ड भी कर सकते।
लेक्चर, क्वेश्चन उत्तर कुछ भी पढ़ा सकते हैं और कैमरे से रिकॉर्ड कर सकते हैं?
इससे भी आप जो लिखते हैं आपके लैपटॉप में वह सब आ जाता है और उसका रिकॉर्ड करके भी बच्चों को पढ़ा सकते हैं।
इसके माध्यम से आप मोबाइल से काफी अच्छा प्रोफेशनल एजुकेशनल वीडियो कैसे बनाये तो चलिए देखते हैं। सबसे पहले टुटोरिअल :
यूट्यूब पर Educational Video कैसे बनाएं?
1. मोबाइल पर एजुकेशनल वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले मैं आपको बता दूं। आपको दो एप्लीकेशन की रिक्वायरमेंट होगी
2. सबसे पहला आपको स्क्रीन रिकॉर्डर एप्लीकेशन की आवश्यकता होगी और मैं एजेंट स्क्रीन रिकॉर्डर यूज करता हूं। आप इसको भी कर सकते हैं या आपको कोई और अच्छा लगता है तो और कोई भी स्क्रीन रिकॉर्डर आप यूज कर सकते हैं।
3. इसके अलावा दूसरी रिक्वायरमेंट होगी जिसका नाम पावर पॉइंट है। यह काफी पॉपुलर एप्लीकेशन ए कंप्यूटर पर बहुत ज्यादायूज होती है। माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से आती है। इसको आप यूज कर सकते हैं |
4. तो यहां पर आपको पावर पॉइंट को ओपन कर लेना है और जहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा तो यहां पर ऊपर 1 प्लस का निशान है। इस पर क्लिक करना है।
अब चाहे तो आप उंगली उठ कर सकते हैं। वैसे तो पूरा का पूरापावर पॉइंट जैसे आप अपने कंप्यूटर में यूज वैसे आप मोबाइल में कर सकते हैं। लेकिन आज का टॉपिक हमारा यह नहीं है कि पावर पॉइंट को मोबाइल में कैसे यूज करें।
5. हमारा टोपिक है कि हमें एजुकेशनल वीडियो बनानी है तो यहां पर जो ब्लैक इसको हम यहां पर चूस कर लेंगे। यहां पर में चूस कर लिया तो यहां पर यह कहता है कि आप ऑफिस भी चाहे तो यूज कर सकते हैं, लेकिन हमें ऑफिस यूज नहीं करना है मुझे सिर्फ पड़ाना है।
6. मोबाइल यहां पर मैंने यहां पर देखे ऑप्शन या बहुत सारे आपको मिलते हैं, लेकिन हमें क्या करना है जो हमारा एक स्लाइड है। हम क्या करेंगे? उसके टाइटल डिलीट कर देना में क्लिक करना है।
नॉर्मल और यहां पर हम डिलीट कर देंगे। उस पर क्लिक करना है। उसे हम डिलीट कर देंगे। इस तरह सेस्लाइड बना लेनी है।
मान लीजिए हमको क्या सवाल बताने एक वीडियो में 5 सवाल बताने तो एक फ्लैट में एक क्वेश्चन सॉल्व करेंगे तो यहां पर वीडियो बनाना चाहते हैं तो यहां पर हम क्या करें प्लस करके और स्लाइड बना सकते है |
Read More :
FAQ :
Q 1. यूट्यूब पर एजुकेशनल वीडियो कैसे बनाएं?
Ans. मोबाइल पर एजुकेशनल वीडियो बनाने के लिए आपको स्क्रीन रिकॉर्डर और पॉवर पॉइंट या माइक्रोसॉफ्ट की एप्लीकेशन की जरुरत होगी इनकी सहायता से एजुकेशनल वीडियो बना सकते है |
Q 2. Laptop Se Educational Video Kaise Banaye?
Ans. लैपटॉप पर पहले आप पीडीऍफ़ बना ले और और स्क्रीन रिकॉड चालू करले और फिर आप online पड़ा सकते हो |
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्जुन सिंह है. मै अभी बीकॉम से ग्रेजुएशन कर रहा हूं। मुझे वेबसाइट पर आर्टिकल लिखना और शेयर करना बहुत पसंद है। मुझे जितनी भी नॉलेज है वो आपके साथ हमेशा साझा करता रहूंगा। मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद!