anandam diary![]() आनंदम डायरी कैसे बनाएं |
आजका टॉपिक कुछ खास है क्योकि दोस्तों आज हम जानेंगे Anandam Diary in Hindi आनंदम डायरी कैसे बनाएं ? और ये किस किस क्लास मे अनिवार्य है | इसके साथ ही हम आनंदम डायरी के 10 उदाहरण को भी जानेंगे | तो आर्टिकल को एंड तक पडियेगा आपको सब कुछ विस्तार से समझाऊंगा| दोस्तों Anandam Diary in Hindi राजस्थान सरकार की पहल है इसे राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा कालेजो के पाठ्यक्रम मे include किया गया था | इसका उद्देश्य सिर्फ इतना ही है की बच्चों मे जागरूकता आये और वे लोग अछे काम की और अगर्सर हो सके |
Anandam Diary in Hindi आनंदम डायरी क्या है?
आनंदम डायरी एक सामान्य डायरी को कहा जा सकता है, जिसमे विद्यार्थी अपने अछे कामो को लिखे, जिससे उस विद्यार्थी क जीवन अच्छा बने | दोस्तों आनंदम डायरी राज्य सरकार की और से की गयी वो अच्छी योजना है जिससे विद्यार्थियों को जागरूक बनाने का काम करे | आनंदम डायरी को स्नातक और स्नातकोत्तर मे लागू किया गया है | सम्पूर्ण रूप से बताऊ तो स्नातक के प्रथम वर्ष मे लागू किया गया है, और स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष मे लागू किया गया है | मेने भी जब फर्स्ट इयर मे था जब आनंदम डायरी बनायीं थी |
आनंदम कोर्स क्या है ( Anandam Diary Yojana )
आनंदम कोर्स या आनंदम योजना राज्य सरकार की तरफ से शुरु किया गया था, जिसमे स्टूडेंट्स को जागरूक बनाने का काम किया जाता है | आनंदम को Undergraduate and postgraduate मे शुरू किया था | आनंदम कोर्स मे विद्यार्थियों के 25-25 बच्चों का ग्रुप बनाया जाता है | कॉलेज के professor द्व्रारा एक मीटिंग आयोजित करके उसमे स्टूडेंट्स का ग्रुप तैयर किया जाता है |
और उसमे एक स्टूडेंट को उन 25 स्टूडेंट्स के ग्रुप क लीडर बनाया जय है | फिर उस लीडर द्वारा एक Whats App ग्रुप भी बनाया जाता है जिसमे उन 25 स्टूडेंट्स के जो professor होते है जिनके द्वारा ग्रुप टियर किया जाता है उनको भी एडमिन बनाया जाता है जिससे उनको पता चल सके की ग्रुप मे क्या क्या चर्चा होती आनंदम कोर्स के बारे मे | आपको कुछ अछे काम करने होते है और उनकी photo भी रखे और एक file बनाये जिसमे उन photo को लगाये | वो file कैसी होनी चाहिए उसकी पीडीऍफ़ मे आपको यहाँ उपलब्ध हो जाएगी |
Read More :
आनंदम डायरी कैसे बनाएं
आनंदम डायरी के 10 उदाहरण
1.
दिनाकं – 11 जनवरी 2023
आज जब मै अपने घर से बाहर जा रहा था , तो में स्कूटी पर था तो मेने देखा की मेरे पडोसी दोस्त भी कई बाहर जा रहे थे | लेकिन उनके पास बाइक नहीं थी | और जहा उन्हें जाना था , वहा जाने मे वह लेट भी हो रहे थे |
तो मैंने उन्हें अपनी स्कूटी पर बिठाकर उनको गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जिससे वह सही समय समय पर पहुँच गए।
इस प्रकास मेरे पड़ोसी दोस्त की मदद करके मुझे आम सतोष मिला।
नाम…..
2. दिनाकं – 14 जनवरी 2023
आज मकर संक्रान्ति का घर दिन था तो एक बुजुर्ग साधु बाबा आज मेरे घर पर आए और उन्होंने मेरे घर की बेल बजायी, तो मैंने गेट खोला तो उन्होने कहा कि मुझे ठंड लग रही है, तो मैंने उनको एक शॉल दी।
जिससे उन्हें ठंड ना लगे और उन्हें कुछ खाने के लिए दिया। यह सब करके मुझे आनंद की अनुभूती हुई।
नाम…..
3. दिनाक – 15 जनवरी 2023
आज जब मैं सुबह दौड़ने (Jogging) गया था तो देखा कि सड़क पर लोगो की आवा-जाही कम थी क्योंकि सुबह का समय था | और लोग अपनी दुकाने खोल रहे थे, कोई मोल साफ कर रहा था, कोई ठेला था ।
तो मुझे एक आवाज सुनाई दी जिसमें एक वृद्ध आदमी अपने दुकान का शटर खोलने के लिए किसी से मदद मांग रहा था , तो मैंने जाकर उनके दुकान का शटर खोलने में मदद मदद की|
इस प्रकार उन वृद्ध सज्जन की मदद करके मुझे अच्छा लगा।
नाम…..
4. दिनाकं – 17 जनवरी 2023
आज जब मै बाजार किसी काम से गया था तो मुझे वहा एक गरीब महिला थी जो भीख मांग रही थी खाने के लिए , लेकिन कोई भी उनकी मदद नहीं कर रहा था | सब लोग उन्हें नजर अंदाज कर रहे थे |
तो मेने उस महिला को इंदिरा गाँधी रसोई योजना के कैंप मे ले गया और उंको 8 रूपये मे मिलने वाली थाली खिलाई और उनको इस योजना के बारे मे भी बताया , उन्होंने पेट भर के खाना खाया , और उस महिला ने मुझे कहा की भगवान् तुम्हारा भला करे |
यह सब करके मुझे अछा लगा |
नाम…..
5. दिनाक – 18 जनवरी 2023
आज जब सुबह मैने देखा की मेरे घर के पास मे जो पोधे लगे है वह बहुत सूखे पेड़ थे | अर्थात उनमे पानी नहीं डाला गया था | और उन पोधो के कुछ पत्ते सुख भी चुके थे |
तो मेने उन पोधो को सींचा , जिनसे वह वापस सही हुए | और उन पोधो की कटाई की
यह कार्य करके मुझे आनंद मिला
नाम…..
6. दिनाक – 20 जनवरी 2023
आज जब मैं अपने दोस्त के घर गया था तो वह पढ़ाई कर रहा था, और वह साइंस का स्टूडेंट था, तो उसे गणित के एक सवाल मे प्रोबलम आ रही थी उसे हल करने में तो मैंने उसको मोबाइल के दो एप – Byjuice, Vedantu आदि के बारे में बताया।
ओर कहा कि तुम अपनी कोई सवाल का समाधान इन एप्स से प्राप्त कर सकते हो, जिस पर उसने मुझे धन्यवाद कहा।
उसकी सहायता करके मुझे आनंद की अनुभूती हुई।
नाम…..
7. दिनाक – 22 जनवरी 2023
आज जब में मार्केट जा रहा था, तो मैंने रास्ते मे एक कम उम्र के लड़के को धूम्रपान करते हुए देखा।
तो मैंने रूककर उस लड़के को धूम्रपान करने से मना किया। और उस लड़के को धूम्रपान से होने वाले उसको नुकसान के बारे में बताया की धूम्रपान करने से उसे कैंसर जैसी भयंकर बीमारी हो सकती है।
और सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान गैर कानूनी है जो दहाधिकारी होता है। इस पर उस लड़के ने धूम्रपान को फेका और सूर्य बोला |
इस प्रकार उस लड़के को धूम्रपान न करने के बारे मे बताकर मुझे अच्छा लगा |
नाम…..
8. दिनाक – 24 जनवरी 2023
आज जब में जयपुर जाने के लिए अपने परिवार के साथ रेलवे स्टेशन पर बेढ़ा था और ट्रेन का इन्तजार कर रहा था तो मैने देखा कि दो वृद्ध महिला-पुरुष पुल पार करके इसरे प्लेटफॉर्म पर रहे थे। और उनके हाथ जा में भारी बैग थे, जिससे उनको चढने में परेशानी आ रही थी |
‘तो मैंने जाकर उन दादाजी- दाढीनी का बैग उठाकर उन्हे पुत्र के रास्ते – से दूसरे प्लेटफॉर्म पर पहुंचाया, जिस पर उन्होने मुझे आर्शीवाद दिया और धन्यवाद दिया।
यह सब करके मुझे अच्छा लगा।
नाम…..
9. दिनाक – 26 जनवरी 2023
आज जब मैं घर से बाहर किसी काम लिए गया था तो फूल वाले के वहाँ से मेने माला खरीदी, तो वहाँ एक बुजुर्ग आदमी भी अपनी स्कूटी पर आये।
और उन्होने भी वहाँ से माला खरीदी और जब वापस जाने लगे तो उनकी उन्होने ‘स्कूटी स्टार्ट नहीं हो रही थी
तो उन्होंने मुझसे मदद माँगी। और मैंने उनकी मदद की उनकी स्कूटी स्टैंड पर खड़ी की और किक मारके स्कूटी चालू की और उन्हें दी जिस पर उन्होंने मुझे धन्यवाद कहा,
इस कार्य को करके मुझे आनंद मिला |
नाम…..
10. दिनाक – 28 जनवरी 2023
आज में सुबह सड़क पर घूम रहा था। मैने देखा कि एक महिला ने घर का कूड़ा-कचरा प्लास्टिक की गदी थैलियाँ और केले के छिलके सड़क पर ही फेंक दिये ‘ जिससे सड़क पर गन्दगी हो गयी और बदबू भी आने लगी।
मैं तुरंत उस जगह पर गया और उस महिला से सड़क पर कचरा नहीं फेंकने का निवेदन किया
मैने उनके द्वारा फेंके गये कचरे को कूड़े दान में डाला। उसने अपनी गलती मानी ओर आगे से ध्यान रखने का वादा किया।
इस समझाइश करने के कार्य से मुझे आत्मसंतोष हुआ और आनंद की अनुभूती हुई।
नाम…..
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्जुन सिंह है. मै अभी बीकॉम से ग्रेजुएशन कर रहा हूं। मुझे वेबसाइट पर आर्टिकल लिखना और शेयर करना बहुत पसंद है। मुझे जितनी भी नॉलेज है वो आपके साथ हमेशा साझा करता रहूंगा। मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद!